फरीदाबाद : यूपी के कोसीकलां से फरीदाबाद के सेक्टर-19 स्थित एक होटल में किसी युवती से मिलने आए एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार भोर में उसका शव नैशनल हाइवे पर बड़खल मेट्रो स्टेशन के पास मिला। शुक्रवार को परिजन फरीदाबाद पहुंचे और मृतक की पहचान की। मृतक के भाई समीर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें घटना का खुलासा करने में जुटी हैं। पुलिस सेक्टर 19 स्थित होटल से सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच पड़ताल कर रही है। घटना के बाद से युवती का भी पता नहीं चला है।
पुलिसकर्मी ने फोन कर बताया एक्सीडेंट हुआ है
यूपी के कोसीकलां, गांव करी मुल्लावास निवासी समीर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वे दो भाई और चार बहन हैं। छोटा भाई मारुफ खेतीबाड़ी करता था। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे वह घर से बगैर किसी को बताए हुए निकला था। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे पड़ोस में रहने वाले इमलाक के दोस्त फैजान ने घर आकर बताया कि उसके पास किसी का फोन आया था। उसने बताया कि मारुफ का एक्सीडेंट हो गया है। बाद में जब उससे संपर्क किया गया तो वह पुलिसकर्मी निकला। शुक्रवार को परिवार के लोग जब बीके अस्पताल पहुंचे तब पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई है। जिसके बाद परिजनों में मातम छा गया।
घर में चल रही थी शादी की बात
परिजनों ने बताया कि मृतक मारुफ के सिर, कमर और शरीर के अन्य हिस्सों में किसी धारदार हथियार के कई निशान मिले है। उसकी बेरहमी से हत्या की गई है। वह अभी अविवाहित था। घर में उसकी शादी की बात चल रही थी। उनकी एक बहन ओल्ड फरीदाबाद में रहती है। मारुफ अक्सर बहन के घर आया करता था। समीर ने बताया कि रात करीब साढ़े 12 बजे उसका कॉलोनी में रहने वाले किसी के पास फोन आया था और उसने अकाउंट में दो हजार रुपये भेजने को कहा था। उसके बाद फोन बंद हो गया। शुक्रवार सुबह उसका शव नैशनल हाइवे पर बड़खल मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 663 के पास मिला।
अपने दोस्त के साथ आया था फरीदाबाद
प्रारभिक जांच में सामने आया है कि मृतक मारुफ गुरुवार शाम अपने एक दोस्त के साथ फरीदाबाद आया था। उसका दोस्त दिल्ली में कैब ड्राइवर है। दोनों रात करीब 8:30 बजे तक साथ रहे, जिसके बाद उसका दोस्त दिल्ली लौट गया, जबकि मारुफ फरीदाबाद में अपनी सिस्टर के पास रुक गया। मृतक के बड़े भाई समीर ने बताया कि मारुफ हाल ही में फरीदाबाद की एक युवती से संपर्क में था। उसी से मिलने यहां आया था। तीन दिन पहले भी वह उसी युवती से मिल चुका था। उनका ये भी कहना है कि युवती ओयो होटल में उससे मिलने आई थी, युवती कौन है, कहां की रहने वाली है, इसकी कोई जानकारी नहीं है।
You may also like

Bihar Elections 2025 : इस कद्दावर नेता का फैसला मोदी-शाह तक ने नहीं टाला, सीएम फेस पर सम्राट चौधरी का खुलासा

खाने के बाद पेट फूलना देता है इन परेशानियों का संकेत, ये देसी नुस्खे दिलाएंगे आराम

आपके शरीर के हर तिल का होता है अपना एक महत्व` जानिए इनका वैज्ञानिक मतलब

Chhath Puja Vrat Katha : छठ पूजा व्रत कथा, इसके पाठ से छठी मैया होंगी प्रसन्न, मिलेगा व्रत का पूर्ण फल

सतारा में महिला डॉक्टर की मौत आत्महत्या नहीं, संस्थागत हत्या है : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी




