हालांकि देखभाल के अलावा आपको यह भी पता होना चाहिए कि पौधा किस मौसम में किस कंडीशन में होता है। ताकि अगर वह सूखे तो आपको यह ना लगे कि यह मर चुका है। इसलिए कटेंट क्रिएटर कविता तिवारी पौधा जिंदा है या मर गया, इसकी पहचान करने का आसान तरीका बताया है।
कैसे पता चलेगा पौधा कर चुका
दरअसल अगर आपका पौधा सूख रहा है, उसकी पत्तियां पूरी झड़ चुकी हैं और आपका लग रहा है कि यह मर चुका है अब इसमें कोई गुंजाइश नहीं है। तो आप सबसे पहले उसकी सूखी ब्रांच को तोड़कर देखें अगर वह अंदर से हरी है तो समझ जाएं कि पौधा जिंदा है।
सर्दियों में सूखते हैं कुछ पौधे
कविता तिवारी ने अपने मेहंदी के पौधे का उदाहरण देखकर बताया कि वह सर्दी के मौसम में सूख गया था। लेकिन जब उन्होंने ब्रांच तोड़कर देखी तो वह हरी थी। यानि की मौसम बदलने पर वह फिर से हरा-भरा हो जाएगा। पौधा कब सूख जाता है यह याद नहीं रहता तो इस ट्रिक से आप आसानी से पहचान कर सकते हैं।
सर्दियों में सूखते हैं यह पौधे

वैसे आपको बता दें कि सर्दियों के मौसम में ठंडी हवा और ओस के कारण बहुत इसे पौधे सूख जाते है। जैसे अगर ओस से नहीं बचाएं तो तुलसी का पौधा सूखता है। जाएगा। इसी तरह अजमोद, मेहंदी प्लांट, और पुदीना जैसे पौधों को भी सर्दियों में खास देखभाल की जररूत होती है।
कविता तिवारी की गार्डनिंग टिप्स
You may also like
UK Board Result 2025 Roll Number: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट रोल नंबर से कैसे देखें? ubse.uk.gov.in स्टेप्स
19 अप्रैल के दिन इन राशियो को हो सकता है अपनी गलतियों का एहसास
नमक के अद्भुत फायदे: घर में सुख-समृद्धि लाने के उपाय
राजस्थान के गांव में गर्भवती पत्नी के लिए दूसरी शादी का अजीब रिवाज
लखनऊ में नेक बैंड विस्फोट से युवक की मौत: सुरक्षा मानकों पर सवाल