Next Story
Newszop

'पौधा जिंदा है या मर गया' कविता तिवारी ने बताया पहचान करने का सही तरीका, ताकि गलत पौधे पर ना करें वक्त बर्बाद

Send Push
बदलते वक्त में गार्डनिंग का शौक हर किसी को होने लगा है। ज्यादातर लोग बालकनी, छत या घर के अंदर ही प्लांट उगाते हैं। लेकिन सही देखभाल नहीं मिलने की वजह से नर्सरी से लाते ही कई पौधे मर जाते हैं। और, कुछ लोगों को तो पता भी नहीं चलता है कि पौधा अब किसी काम का नहीं है।

हालांकि देखभाल के अलावा आपको यह भी पता होना चाहिए कि पौधा किस मौसम में किस कंडीशन में होता है। ताकि अगर वह सूखे तो आपको यह ना लगे कि यह मर चुका है। इसलिए कटेंट क्रिएटर कविता तिवारी पौधा जिंदा है या मर गया, इसकी पहचान करने का आसान तरीका बताया है।
कैसे पता चलेगा पौधा कर चुका image

दरअसल अगर आपका पौधा सूख रहा है, उसकी पत्तियां पूरी झड़ चुकी हैं और आपका लग रहा है कि यह मर चुका है अब इसमें कोई गुंजाइश नहीं है। तो आप सबसे पहले उसकी सूखी ब्रांच को तोड़कर देखें अगर वह अंदर से हरी है तो समझ जाएं कि पौधा जिंदा है।


सर्दियों में सूखते हैं कुछ पौधे image

कविता तिवारी ने अपने मेहंदी के पौधे का उदाहरण देखकर बताया कि वह सर्दी के मौसम में सूख गया था। लेकिन जब उन्होंने ब्रांच तोड़कर देखी तो वह हरी थी। यानि की मौसम बदलने पर वह फिर से हरा-भरा हो जाएगा। पौधा कब सूख जाता है यह याद नहीं रहता तो इस ट्रिक से आप आसानी से पहचान कर सकते हैं।


सर्दियों में सूखते हैं यह पौधे image

वैसे आपको बता दें कि सर्दियों के मौसम में ठंडी हवा और ओस के कारण बहुत इसे पौधे सूख जाते है। जैसे अगर ओस से नहीं बचाएं तो तुलसी का पौधा सूखता है। जाएगा। इसी तरह अजमोद, मेहंदी प्लांट, और पुदीना जैसे पौधों को भी सर्दियों में खास देखभाल की जररूत होती है।


कविता तिवारी की गार्डनिंग टिप्स​
Loving Newspoint? Download the app now