सीतामढ़ी: बिहार की सीतामढ़ी पुलिस ने विदेशी शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने दो लग्जरी कारों को भी जब्त किया है। पुलिस को शराब के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। उसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए शराब माफिया के दरवाजे पर दस्तक देने पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने देखा कि दरवाजे पर स्कॉर्पियो और स्विफ्ट डिजायर कार खड़ी है। उसके बाद पुलिस ने उसकी तलाशी लेनी शुरू की। अंदर का नजारा देखकर पुलिस हैरान रह गई। गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिसबताया गया है कि बोखड़ा थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय पुलिस बल के साथ खड़का मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी मद्य निषेध विभाग, पटना से उन्हें सूचना मिली कि बठोल गांव में गोपाल ठाकुर और हिमांशु कुमार के द्वारा दो गाड़ी में अंग्रेजी शराब बाहर से मंगवाया गया है। एक गाडी गोपाल ठाकुर के घर के पास लगी हुई है और दूसरी गाड़ी हिमांशु कुमार के घर पर है। तुरंत छापामारी करने पर गाड़ी और अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त को पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर वे चौकीदार को साथ बठोल गांव में पहुंचे। देखा कि हिमांशु कुमार के घर पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी है। पुलिस को देखते ही गाड़ी के पास खड़ा एक शख्स फरार हो गया। वहीं, अंदर बैठे युवक को पकड़ लिया गया। जिसका नाम रोहन कुमार उर्फ मोना पता चला। 44 कार्टन शराब जब्तस्कॉर्पियो की डिक्की चेक करने पर जो दिखा, पुलिस हैरान रह गई। दरअसल, शराब का जखीरा था। कार की डिक्की से अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल का 19 कार्टून और IMPERIAL BLUE का 25 कार्टन शराब जब्त किया गया। गिरफ्तार रोहन ने जब्त शराब के बारे में पुलिस को बताया कि बठौल के गोपाल ठाकुर और उसका भाई हिमांशु कुमार के द्वारा शराब लाया गया है। फरार व्यक्ति उसका भाई हिमांशु कुमार था। स्विफ्ट डिजायर में 14 कार्टून शराब इसके बाद गोपाल ठाकुर के घर के पास पुलिस पहुंची, तो देखा कि एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी खड़ी है। वहां एक व्यक्ति खड़ा था। पुलिस गाड़ी को देखकर वह भागने लगा। पुलिस बल के पकड़ने के प्रयास के बाद भी वह फरार हो गया। किया गया परंतु अंधेरे का फायदा उठाकर वह व्यक्ति भागने में सफल रहा। तब गाड़ी की तलाशी ली गई। उक्त गाड़ी से 14 कार्टुन अंग्रेजी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार रोहन ने पुलिस को फरार व्यक्ति का नाम गोपाल ठाकुर बताया। ठाकुर ही शराब से लदी गाड़ी छोड़कर फरार हुआ है। पुलिस ने रोहन कुमार, फरार हिमांशु कुमार, गोपाल ठाकुर, स्कॉर्पियो और स्विफ्ट डिजायर के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
You may also like
नाना पाटेकर के साथ पराई महिला को देख मनीषा कोईराला ने खो दिया था आपा, हाथापाई तक आ गई थी नौबत' ˠ
जब करीना ने इस एक्टर को दिखाया नीचा, साथ में काम करने से किया मना. कहा – वो एक्सप्रेशन लेस है, उसे एक्टिंग नहीं आती ˠ
नाना पाटेकर की फिल्म 'परिंदा' में 17 थप्पड़ों की दिलचस्प कहानी
एक आलीशान बंगला ने कैसे बर्बाद किया तीन सुपरस्टार का करियर.. खत्म हो गया स्टारडम, हो गए कर्जदार ˠ
चार साल के बच्चे ने अपने पिछले जन्म की कहानी सुनाई, माँ हैरान रह गई