Who is Utkarsh Yadav UPSC Rajasthan Dausa DC Brother: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविस सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार 22 अप्रैल 2025 को घोषित हुआ। कुल 1009 कैंडिडेट्स इसमें सफल हुए हैं। पूरी यूपीएससी 2024 टॉपर लिस्ट में एक नाम है उत्कर्ष यादव का। उत्कर्ष राजस्थान के दौसा जिले के कलेक्टर देवेंद्र यादव के भाई हैं। IAS एग्जाम में उत्कर्ष को 32th रैंक हासिल हुई है। यानी अब दोनों भाई आईएएस अधिकारी बन चुके हैं। जैसे ही ये खबर दौसा कलेक्ट्रेट में फैली, पूरे परिसर में मानो खुशियों की लहर दौड़ गई। उत्कर्ष की इस शानदार उपलब्धि पर उन्हें देशभर से बधाइयों का तांता लग गया। UPSC IAS 2024: उत्कर्ष यादव कौन हैं?उत्कर्ष यादव मूल रूप से राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ क्षेत्र के हमीदपुर गांव के रहने वाले हैं। कठिन परिश्रम और समर्पण के बल पर यूपीएससी में सफलता हासिल करने वाले उत्कर्ष के बड़े भाई देवेंद्र यादव भी 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। फिलहाल देवेंद्र दौसा जिले के कलेक्टर पद पर कार्यरत हैं। पढ़ें- यूपीएससी IAS 2024 में सफलता की कहानियां उत्कर्ष की सफलता पर उनके परिवार समेत पूरे गांव में जश्न का माहौल है। एक के बाद अब दूसरे भाई के भी IAS बनने पर पूरा क्षेत्र गर्व और उत्साह से भर गया है। यूपीएससी टॉपर लिस्ट बैकग्राउंडबीते कुछ वर्षों में देखा गया था कि यूपीएससी सिविस सर्विसेस की टॉपर लिस्ट में इंजीनियर्स का बोलबाला होता था। ज्यादा संख्या में ऐसे कैंडिडेट्स होते थे जो बीटेक बैकग्राउंड के होते थे। बेशक कई इंजीनियर्स ने इस बार भी यूपीएससी में परचम लहराया है। लेकिन इस बार यूपीएससी IAS टॉपर लिस्ट 2024 में बीई, बीटेक के अलावा साइंस, आर्ट्स (ह्यूमैनिटीज) और कॉमर्स बैकग्राउंड के कैंडिडेट्स की संख्या भी अच्छी खासी है।
You may also like
जिन महिलाओ के ये 5 अंग होते है बड़े वो होती है भाग्यशाली ι
अगर कहीं आपके हाथ पर तो नहीं बन रहा ऐसा चिन्ह, बहुत भाग्यशाली हैं आप ι
जिस आईने में खुद को रोज निहारते है आप उसी को रखकर देखें तिजोरी में एक बार, वास्तु का है ऐसा ठोस उपाय जो कभी नहीं जाता खाली ι
भारत की 9 सबसे खतरनाक धार्मिक यात्राएं: चुनौतीपूर्ण मार्ग और श्रद्धालुओं की संख्या
इन 3 राशि की लड़कियां शादी के लिए है परफेक्ट, शादी करते ही खुल जाएंगे किस्मत के दरवाजे ι