क्या आपको पता है कि रातों -रात आपके बैंक का पता बदल गया है और आप ही की तरह ज्यादातर लोगों को इस बात की खबर तक नहीं है। दरअसल हम बात कर रहे हैं बैंकों के ऑनलाइन पते यानी कि वेबसाइट की। दरअसल देशभर के बैंकों की वेबसाइट का एड्रेस अब बदल गया है। यह बदलाव वेबसाइट एड्रेस के डोमेन नेम में हुआ है। इसका मतलब है कि अब बैंक और वित्तीय संस्थानों की वेबसाइट में .com या .in का इस्तेमाल नहीं होगा। बता दें कि ऐसा साइबर अपराधों और ऑनलाइन ठगी को रोकने के इरादे से किया गया है। चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
बदल गया बैंकों का डोमेनदरअसल बैंकों के डोमेन में बदलाव 21 अप्रैल 2025 के RBI के सर्कुलर के चलते हुआ है। इस सर्कुलर में RBI ने देश के सभी बैंकों से अपने डोमेन बदलने के लिए कहा था। बता दें कि इसमें देसी ही नहीं विदेशी बैंक भी शामिल हैं। RBI ने यह बदलाव साइबर सुरक्षा और ऑनलाइन धोखाधड़ी को कम करने के इरादे से किया है। अब से बैंकों की वेबसाइट एड्रेस में .com या .in देखने को नहीं मिलेगा। इसकी जगह अब बैंक bank.in का इस्तेमाल करेंगे। ऐसे में अब sbi.in की जगह sbi.bank.in स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट का नया पता होगा। यह बात सभी बैंकों पर लागू होगी।
क्या होता है डोमेन?अब जब आप समझ चुके हैं कि आपके बैंक का नया डोमेन क्या होगा, तो एक बार जान लेते हैं कि डोमेन आखिर होता क्या है? दरअसल आप इसे इंटरनेट की दुनिया में किसी वेबसाइट की पहचान या यूनिक नाम की तरह समझ सकते हैं। ठीक वैसे ही जैसे आपके घर या दफ्तर का एक यूनिक पता होता है। डोमेन का इस्तेमाल वेबसाइट्स, सर्वर्स और नेटवर्स से जुड़ी सर्विसेज की पहचान के लिए होता है।
क्यों बदला गया डोमेन?दरअसल सरकार ने यह कदम आपकी और हमारी सुरक्षा के मध्यनजर ही उठाया है। अभी तक बैंक .in डोमेन का इस्तेमाल अपनी वेबसाइट के पते के साथ कर रहे थे, जो कि इंडिया लेवल की वेबसाइट्स की पहचान बन चुका है। ऐसे में बैंकों के ऑनलाइन एड्रेस को डुप्लीकेट करना ठगों के लिए काफी आसान हो गया था। अब क्योंकि बैंकों के ऑनलाइन पते को एक नई पहचान मिल गई है इसलिए अगर आप अपने बैंक की वेबसाइट पर जाएं, तो वहां bank.in की जगह .in लिखा मिले, तो आप आसानी से समझ सकते हैं कि वह बैंक की सही साइट नहीं है।
बदल गया बैंकों का डोमेनदरअसल बैंकों के डोमेन में बदलाव 21 अप्रैल 2025 के RBI के सर्कुलर के चलते हुआ है। इस सर्कुलर में RBI ने देश के सभी बैंकों से अपने डोमेन बदलने के लिए कहा था। बता दें कि इसमें देसी ही नहीं विदेशी बैंक भी शामिल हैं। RBI ने यह बदलाव साइबर सुरक्षा और ऑनलाइन धोखाधड़ी को कम करने के इरादे से किया है। अब से बैंकों की वेबसाइट एड्रेस में .com या .in देखने को नहीं मिलेगा। इसकी जगह अब बैंक bank.in का इस्तेमाल करेंगे। ऐसे में अब sbi.in की जगह sbi.bank.in स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट का नया पता होगा। यह बात सभी बैंकों पर लागू होगी।
क्या होता है डोमेन?अब जब आप समझ चुके हैं कि आपके बैंक का नया डोमेन क्या होगा, तो एक बार जान लेते हैं कि डोमेन आखिर होता क्या है? दरअसल आप इसे इंटरनेट की दुनिया में किसी वेबसाइट की पहचान या यूनिक नाम की तरह समझ सकते हैं। ठीक वैसे ही जैसे आपके घर या दफ्तर का एक यूनिक पता होता है। डोमेन का इस्तेमाल वेबसाइट्स, सर्वर्स और नेटवर्स से जुड़ी सर्विसेज की पहचान के लिए होता है।
क्यों बदला गया डोमेन?दरअसल सरकार ने यह कदम आपकी और हमारी सुरक्षा के मध्यनजर ही उठाया है। अभी तक बैंक .in डोमेन का इस्तेमाल अपनी वेबसाइट के पते के साथ कर रहे थे, जो कि इंडिया लेवल की वेबसाइट्स की पहचान बन चुका है। ऐसे में बैंकों के ऑनलाइन एड्रेस को डुप्लीकेट करना ठगों के लिए काफी आसान हो गया था। अब क्योंकि बैंकों के ऑनलाइन पते को एक नई पहचान मिल गई है इसलिए अगर आप अपने बैंक की वेबसाइट पर जाएं, तो वहां bank.in की जगह .in लिखा मिले, तो आप आसानी से समझ सकते हैं कि वह बैंक की सही साइट नहीं है।
You may also like

सावधान!ˈ बीयर के साथ ये चीजें भूलकर भी ना खाएं वरना शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं कई दिक्कतें﹒

कोलंबिया में बंजी जंपिंग के दौरान युवती की मौत: सुरक्षा नियमों की अनदेखी का परिणाम

अगरˈ खाना खाने के बाद भी शरीर कमजोर लग रहा है तो सावधान! आपके पेट में पल रहे है खतरनाक कीड़े﹒

शादीˈ करने को एक पांव पर बैठी है यहां की सुंदर लड़कियां, लेकिन मिल नहीं रहे लड़के, क्या आप करेंगे?﹒

सिर्फˈ 2 बूंद और गर्म पानी से हो जाएगा चमत्कार मौत को छोड़ हर बीमारी जड़ से हो जाएगी खत्म डॉक्टर भी देख रह गए दंग﹒




