Next Story
Newszop

सरपंच से 20000 रिश्वत ले रहा था सब इंजीनियर, सागर लोकायुक्त ने रंगे हाथों दबोचा तो उड़ा चेहरे का रंग

Send Push
दमोहः मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। आए दिन रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारी घूस लेते रंगे हाथ पकड़े जा रहे हैं। इसके बाद भी सरकारी संस्थाओं में रिश्वत लेना नहीं रुक रहा है। ताजा मामला सागर ने दमोह से सामने आया है। यहां जनपद पंचायत के सब इंजीनियर को रिश्वत लेते पकड़ा गया है।





दरअसल, सागर लोकायुक्त ने उपयंत्री राजेंद्र सिंह ठाकुर को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ ग्राम पंचायत बरमासा की सरपंच लीला गौड ने शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्यों के भुगतान को लेकर आरोपी ने 80000 की रिश्वत मांगी थी।







निर्माण कार्यों के पेमेंट के लिए मांगी रिश्वत

लोकायुक्त पुलिस योगेश्वर शर्मा ने बताया कि दमोह के ग्राम पंचायत बरमासा की सरपंच लीला गौड ने कार्यलय में शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत बरमासा में सीसी रोड, पुलिया और स्कूल की बाउंड्री निर्माण कार्य कराया गया था। इसके मूल्यांकन करने और भुगतान के लिए बिल तैयार किए जाने के लिए उपयंत्री राजेंद्र सिंह ठाकुर से मुलाकात की। उन्होंने आवेदक से 20 हजार की रिश्वत की मांग की जा रही है।





रिश्वत लेते धराया सब इंजीनियर

शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर योगेश्वर शर्मा ने इंस्पेक्टर रंजीत सिंह को शिकायत की जांच करने के निर्देश दिए। शिकायत का सत्यापन करवाया गया तो सही पाई गई। इसके बाद टीम ने ट्रैप की कार्रवाई की। जैसे ही आरोपी ने अपने आवास पर सरपंच से 20000 रुपए रिश्वत ली वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।





भ्रष्टाचार की शिकायत का नंबर जारी

एसपी योगेश्वर शर्मा ने बताया कि लोकायुक्त संगठन भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कठोर कार्रवाई कर रहा है। आमजन से अपील है कि यदि कोई भी अधिकारी/कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हो तो तुरंत लोकायुक्त सागर को सूचित करें। शिकायत के लिए नंबर भी जारी किया गया है।

Loving Newspoint? Download the app now