जमुई: जब प्यार परवान चढ़ता है तो वह रिश्ते के सभी बंदिशों और बंधनों को तोड़ कर रख देता है। जी हां, कुछ ऐसा ही रोहित और शिवानी ने किया। रोहित और शिवानी एक दूसरे के दूर के रिश्ते में भाई बहन लगते थे। अचानक दोनों के बीच एक वर्ष पूर्व जान पहचान हुई और फिर दोनों में मोबाइल पर बातचीत होने लगी। बातचीत का यह सिलसिला धीरे-धीरे प्यार में बदल गया और दोनों रिश्ते की सारी मर्यादा तोड़ कर एक दूसरे को दिल दे बैठे। पुलिस ने कराई शादीबात यही खत्म नहीं हुई। इसके बाद दोनों ने मन ही मन एक दूसरे के साथ जीवन भर जीने मरने की कसम खा ली। किसी तरह जमुई सदर थाना क्षेत्र के हरनाहा निवासी शिवानी कुमारी और खगड़िया जिला के परबत्ता निवासी रोहित कुमार के बीच प्यार होने और घंटों बातचीत होने की जानकारी शिवानी के परिजनों को मिल गई। इसके बाद शिवानी के परिजनों ने उसका विवाह रेलवे में कार्यरत किसी युवक से तय कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर शिवानी ने उक्त युवक से विवाह करने से मना कर दिया। दोनों ने की शादी जिसके बाद शिवानी के परिजनों ने उसके साथ मारपीट किया और रोहित को छोड़ने का दबाव बनाया। तत्पश्चात शिवानी ने मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर रोहित से मिलने का निश्चय किया। रोहित किसी तरह अपने परिवार वालों से बचते बचाते जमुई पहुंच गया। रोहित के जमुई पहुंचने की खबर किसी तरह शिवानी के परिवार वालों को मिल गई और उन्होंने रोहित को पकड़ कर उसके साथ मारपीट किया। इस दौरान शिवानी ने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना पुलिस को दिया। सदर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने छानबीन के पश्चात दोनों को बालिग पाकर शिवानी और रोहित के परिजनों को राजी करके उनका विवाह पंचमंदिर में सम्पन्न कराया।
You may also like
दुनिया के खत्म होने पर नई रिसर्च : पेड़ राख बन जाएंगे, अगले इतने सालों में पृथ्वी से खत्म होगा ऑक्सीजन
जोधपुर में ज्वैलर्स ने कहा- 'पाक का साथ देकर भारत के साथ धोखा, नहीं लेंगे तुर्की की ज्वेलरी'
राजस्थान के इस मंदिर में चढ़े तेल को लगाने से चर्म रोग होता है दूर! 150 साल पुरानी आस्था
समृद्धि के लिए पशुपालकों से सीधा संवाद जरूरी… पटना में ग्रामीण विकास निदेशालय की बैठक में निर्देश
चेंबूर में चलती कार पर स्टंट करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार