सिंगर और एक्टर ऋषभ टंडन उर्फ 'फकीर' का 22 अक्टूबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दुखद घटना दिल्ली में तब हुई, जब वो दिवाली पर अपने परिवार से मिलने आए थे। उनकी मौत की खबर ने उनके फैंस, दोस्तों और पूरी इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है। करीब 12 दिन पहले ही उन्होंने वाइफ संग करवा चौथ सेलिब्रेट किया था। उनके निधन के बाद वाइफ ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।
ऋषभ टंडन मुंबई में अपनी पत्नी ओलेस्या नेडोबेगोवा के साथ रहते थे। उन्होंने रूस की ओलेस्या से शादी की थी। एक इंटरव्यू में 35 साल के ऋषभ ने बताया था कि उनकी ओलेस्या से मुलाकात उज्बेकिस्तान में अचानक हुई थी। वह उनकी डिजिटल सीरीज की लाइन प्रोड्यूसर थीं। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और वे शादी के बंधन में बंध गए।
बीवी संग मनाया था करवा चौथ
ऋषभ की पत्नी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनका आखिरी पोस्ट करवा चौथ सेलिब्रेशन का था। दोनों हंसते-मुस्कुराते चांद देखते हुए नजर आ रहे थे।
पति की मौत के बाद छलका दर्द
पति की मौत के बाद ओलेस्या नेडोबेगोवा ने उनके साथ कुछ फोटोज शेयर कीं और इमोशनल नोट लिखा, 'मुझे शब्द नहीं मिल रहे... तुम मुझे छोड़कर चले गए... मेरे प्यारे पति, दोस्त, साथी... मैं कसम खाती हूं कि मैं तुम्हारे सारे सपने सच करूंगी... तुम मरे नहीं हो, तुम मेरे साथ हो, मेरी आत्मा, मेरा दिल, मेरा प्यार, मेरे राजा।'
ऋषभ के फेमस गाने
ऋषभ का स्टेज नाम 'फकीर' था। उनके फेमस गानों में 'कोई बात है', 'अजनबी शहर', 'ये आशिकी', 'चांद तू', 'धू धू कर के', और 'फकीर की जुबानी' शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने 'फकीर- लिविंग लिमिटलेस' और 'रसना: द रे ऑफ लाइट' जैसी फिल्मों में भी काम किया। उनकी एक्टिंग और संगीत को इंडस्ट्री में खूब सराहा गया।
ऋषभ टंडन मुंबई में अपनी पत्नी ओलेस्या नेडोबेगोवा के साथ रहते थे। उन्होंने रूस की ओलेस्या से शादी की थी। एक इंटरव्यू में 35 साल के ऋषभ ने बताया था कि उनकी ओलेस्या से मुलाकात उज्बेकिस्तान में अचानक हुई थी। वह उनकी डिजिटल सीरीज की लाइन प्रोड्यूसर थीं। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और वे शादी के बंधन में बंध गए।
बीवी संग मनाया था करवा चौथ
ऋषभ की पत्नी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनका आखिरी पोस्ट करवा चौथ सेलिब्रेशन का था। दोनों हंसते-मुस्कुराते चांद देखते हुए नजर आ रहे थे।
पति की मौत के बाद छलका दर्द
पति की मौत के बाद ओलेस्या नेडोबेगोवा ने उनके साथ कुछ फोटोज शेयर कीं और इमोशनल नोट लिखा, 'मुझे शब्द नहीं मिल रहे... तुम मुझे छोड़कर चले गए... मेरे प्यारे पति, दोस्त, साथी... मैं कसम खाती हूं कि मैं तुम्हारे सारे सपने सच करूंगी... तुम मरे नहीं हो, तुम मेरे साथ हो, मेरी आत्मा, मेरा दिल, मेरा प्यार, मेरे राजा।'
ऋषभ के फेमस गाने
ऋषभ का स्टेज नाम 'फकीर' था। उनके फेमस गानों में 'कोई बात है', 'अजनबी शहर', 'ये आशिकी', 'चांद तू', 'धू धू कर के', और 'फकीर की जुबानी' शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने 'फकीर- लिविंग लिमिटलेस' और 'रसना: द रे ऑफ लाइट' जैसी फिल्मों में भी काम किया। उनकी एक्टिंग और संगीत को इंडस्ट्री में खूब सराहा गया।
You may also like
लद्दाख की सामाजिक कार्यकर्ता गीतांजलि आंगमो ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया हलफनामा, लगाया निगरानी का आरोप
मुंबई में 20 संपत्तियों की मालकिन कथित बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर महिला 'गुरु मां' कौन?
शैम्पू कितना कारगर? जानिए बालों से जुड़ीं चार ग़लतफ़हमियां
ऑल इंडिया पुलिस गेम्स 2025 में मप्र पुलिस ने जीते स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक
राजनाथ सिंह की उपस्थिति में 79,000 करोड़ रुपए के रक्षा प्रस्तावों को मंजूरी, आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की शक्ति में इजाफा