Next Story
Newszop

एमपी एक्सप्रेस वे पर बिहार STF की गाड़ी पलटी: सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल की गई जान, कार के उड़े परखच्चे

Send Push
रतलाम: रतलाम में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बिहार एसटीएफ की कार पलट गई। इस घटना में सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल की जान चली गई। वहीं चार जवान घायल हो गए। एक की हालत गंभीर बनी हुई है। एसटीएफ की ये टीम एक युवक को पकड़ने के लिए गुजरात के गांधीधाम जा रही थी।बिहार एसटीएफ के घायल जवान में से एक ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि वो पीछे सो रहे थे। हादसा कैसे हो गया उन्हे पता ही नहीं चला। कार पलटते ही चीख पुकार मच गई। इन दो जवानों की गई जानगाड़ी पलटने से जिस सब इंस्पेक्टर की जान गई उनका नाम मुकुंद मुरारी है। वे साल 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर थे। वे पटना एसटीएफ में तैनात थे। वहीं दूसरे जवान जिनकी जान गई है, वे हैं कॉन्स्टेबल विकास कुमार। वे जहानाबाद के रहने वाले थे। इसके अलावा जो चार अफसर घायल हुए हैं वे सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार, कॉन्स्टेबल मिथिलेश पासवान, कॉन्स्टेबल रंजन कुमार और कॉन्स्टेबल जीवधारी कुमार हैं। रतलाम के एसपी अमित कुमार ने घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहार एसटीएफ के जवान गया से स्कॉर्पियो में बैठकर गांधीधाम जा रहे थे। वे एक व्यक्ति को पकड़ने जा रहे थे। घायलों को किया इंदौर रेफरघायलों में से एक की हालत गंभीर है। उसे इंदौर रेफर कर दिया गया है। बाकी तीन घायलों को रतलाम के मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बाद में उन्हें भी इंदौर रेफर कर दिया गया। साथ ही स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा जवानों की मदद करने बिहार से एक टीम एमपी आ रही है।
Loving Newspoint? Download the app now