Maruti Suzuki बनी नंबर 1
सितंबर महीने में मारुति सुजुकी कुल 1,32,821 गाड़ियां बेचकर नंबर वन बनी। इसकी बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 8.38% का इजाफा हुआ। इस बार मार्केट में इसकी हिस्सेदारी 35.10% की रही।
सेकंड पोजीशन पर टाटा
टाटा कंपनी सितंबर महीने में बिक्री के पिछड़ गई और दूसरी पोजीशन पर रही। उसने कुल 59,667 गाड़ियां बेचीं जो कि मारुति सुजुकी से आधी से भी कम है। हालांकि, सितंबर 2024 के मुकाबले इसकी बिक्री में 45.30% की बढ़ोतरी हुई और बाजार में इसकी हिस्सेदारी 15.77% की रही।
तीसरे पर महिंद्रा

थार और स्कॉर्पियो जैसी फेमस गाड़ियां बनाने वाली कंपनी महिंद्रा सितंबर महीने में तीसरे नंबर पर रही। इसने कुल 56,233 गाड़ियां बेचीं और इसकी बाजार हिस्सेदारी 14.86% की रही। पिछले साल के मुकाबले इसने बिक्री में 10.13% की ग्रोथ हासिल की।
चौथे पर हुंडई
हुंडई कंपनी ने सितंबर में कुल 51,547 गाड़ियां बेचीं और चौथे स्थान पर रही। इसका मार्केट शेयर 13.62% रहा और पिछले साल से इसकी बिक्री में 0.87% का मामूली सुधार हुआ।
टोयोटा पांचवे पर
सितंबर 2025 में टोयोटा कंपनी ने कुल 27,089 गाड़ियां बेचकर पांचवा स्थान हासिल किया। इसकी सेल्स में पिछले साल से 13.81% का सुधार हुआ बाजार में इसकी हिस्सेदारी 7.16% की रही।
छठे नंबर पर किआ

किआ कंपनी ने सितंबर महीने में छठा स्थान हासिल किया और कुल 22,700 गाड़ियां बेचीं। इसकी बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 3.50% की गिरावट आई है बाजार में इसकी हिस्सेदारी कुल 6% रही।
एमजी ने पाया सातवां स्थान
6,728 यूनिट्स की बिक्री के साथ एमजी कंपनी सितंबर 2025 में सातवें नंबर पर रही। इसकी बिक्री में पिछले साल से 46.64% का सुधार हुआ और मार्केट में इसकी हिस्सेदारी 1.78% की रही।
आठवें नंबर पर स्कोडा
स्कोडा कंपनी ने आठवां स्थान प्राप्त किया और पिछले साल के मुकाबले 101.03% की वृद्धि के साथ इसने कुल 6,636 गाड़ियां बेचीं। मार्केट में इसका शेयर 1.75% का रहा।
नौवें नंबर पर होंडा

सितंबर 2025 में होंडा कंपनी बिक्री के मामले में नौंवे नंबर पर रही। इसने कुल 5,305 गाड़ियां बेची जो कि पिछले साल से 6.52% कम हैं। मार्केट में इसकी हिस्सेदारी 1.40% की रही।
रेनॉल्ट दसवें नंबर पर
रेनॉल्ट कंपनी सितंबर महीने में दसवें नंबर पर रही और यह कुल 4,265 गाड़ियां ही बेच पाई। हालांकि पिछले साल के मुकाबले बिक्री में 32.58% की बढ़ोतरी हुई और मार्केट में इसकी हिस्सेदारी 1.13% की रही।
You may also like
छत्तीसगढ़: पांच किलोमीटर पैदल और नदी पार कर गांव वालों से मिलने पहुंचे कलेक्टर, सरकारी योजनाओं से कराया अवगत
बांग्लादेश: राजनीतिक दल हस्ताक्षर करने से पहले 'जुलाई नेशनल चार्टर-2025' के मसौदे की करेंगे समीक्षा
जीबीजी एक्ट : तेजस्वी सूर्या ने कहा, विकेंद्रीकरण की आड़ में बेंगलुरु शासन का पुनः केंद्रीकरण
बिहार विधानसभा चुनाव: 16 जिलों के 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी एआईएमआईएम, पहली सूची जारी
बेटी ने इस्लाम छोड़ अपना लिया दूसरा धर्म` बौखलाया पिता ले आया पेट्रोल फिर धूं-धूं कर जल उठी लड़की