Pisces Horoscope 13 May 2025 : आज मीन राशि का करियर राशिफल : मीन राशि के लोगो आज अपने कामकाज को लेकर सजग रहेंगे जिसका इनको कार्यक्षेत्र में फायदा मिलेगा। आपके कार्यक्षेत्र में आज कुछ सकारात्मक बदलाव होगा और आपको विपरीत लिंगी सहकर्मियों से सहयोग भी प्राप्त होगा। बिजनेस में आज आपकी कमाई बढेगी। आप आज आज किसी नई योजना और काम में भी धन लगा सकते हैं। लेकिन आपको आज उधार लेनदेन से बचना चाहिए। शिक्षा और शौक श्रृंगार से संबंधित वस्तुओं के कारोबार से जुड़े जातक आज विशेष रूप से अच्छी कमाई कर पाएंगे। साथ ही कमाई के साथ आप आज सुख और मनोरंजन पर भी धन खर्च करेंगे। आज मीन राशि का प्रेम और पारिवारिक राशिफल : मीन राशि के लोगों के घर परिवार में आज आपसी तालमेल और सामंजस्य बना रहेगा। आपको आज पिता और चाचा की ओर से मदद मिल सकती है। लव लाइफ के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा। प्रेमी के साथ किसी प्रकार का मतभेद और तनाव रहा है तो वह भी दूर हो जाएगा। आप आज किसी पारिवारिक विषय पर जीवनसाथी के साथ विचार विमर्श कर सकते हैं जिससे आपको परेशानी का समाधान मिल जाएगा। आपके द्वार पूर्व में लिया गया कोई निर्णय आपको आज लाभ दिला सकता है। किसी सगे संबंधी से आपको आज जरूरी मदद भी मिल जाएगी। आज मीन राशि की सेहत : मीन राशि के लोगों की सेहत आज नरम रह सकती है। छोटी समस्या समझकर सेहत की अनदेखी करने से बचें। शीतल चीजों के सेवन से परहेज करना बेहतर होगा। सात्विक आहार लें। आज मीन राशि के उपाय : मीन राशि के लोगों को आज उपाय के तौर पर तुलसी की माला हनुमानजी को अर्पित करना चाहिए। और हनुमान गायत्री मंत्र - ॐ आञ्जनेयाय विद्महे, वायुपुत्राय धीमहि। तन्नो हनुमत् प्रचोदयात्। का जप करना चाहिए।
You may also like
तुरंत निकालो... एलिसा हीली ने बताया ब्लैक आउट के बाद धर्मशाला में क्या हुआ था, शेयर की आपबीती
जामताड़ा के ऐतिहासिक मठ में स्थित श्रीरामकृष्ण परमहंस की प्रतिमा तोड़ी, संन्यासियों और भक्तों में नाराजगी
कान फिल्म फेस्टिवल में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने खींचा सबका ध्यान, सोशल मीडिया में भी पागल...
बिहार: जमीन के लालच में बेटे ने तलवार से पिता को काट डाला, मां के साथ मिलकर दिया हत्या को अंजाम
भारत के दो दिग्गज रिटायर, इंग्लैंड को बड़ा फायदा! मोईन अली का बड़ा बयान