Next Story
Newszop

आ गया हर हफ्ते ऋषिकेश जाने का टाइम, मात्र 450 रुपए में हो जाएगी रिवर राफ्टिंग, टेंट होटल भी मिलेंगे अभी सस्ते

Send Push
गर्मियों का मौसम आते ही लोग सबसे पहले कहां जाना पसंद करते हैं? वो एक ही जगह जो हर समय जुबान पर अटकी रहती है, हम बात कर रहे हैं ऋषिकेश की, जहां पर्यटक हर वीकेंड पहुंच जाते हैं। और अब तो गर्मियां भी आ गई हैं, इस दौरान ये जगह रिवर राफ्टिंग की वजह से सबसे ज्यादा पॉपुलर हो जाती है। साथ ही ऋषिकेश को एडवेंचर प्लेस भी कहते हैं। यहां भारत के सबसे बड़े स्विंग भी हैं, जिसे बस दिल से मजबूत लोग ही कर सकते हैं। खास बात ये है राफ्टिंग जैसी एक्टिविटी बेहद किफायती दामों में की जा सकती है और ब्रह्मपुरी से निम बीच तक की राफ्टिंग तो आपको मात्र 450 रुपए की पड़ेगी। चलिए आपको इस जगह के बारे में बताते हैं।
रिवर राफ्टिंग यहां से शुरू होती है image

हिमालयन एडवेंचर के गाइड का कहना है कि ऋषिकेश की रिवर राफ्टिंग देश के सबसे लोकप्रिय वॉटर स्पोर्ट्स में आती है। यहां हर साल हजारों टूरिस्ट केवल राफ्टिंग का मजा लेने के लिए आते हैं, लेकिन कई लोग ये सोचकर पीछे हट जाते हैं कि एडवेंचर एक्टिविटीज महंगी रहती है, ऋषिकेश इसका उल्टा है। यहां का सबसे लोकप्रिय और बजट फ्रेंडली रूट है - ब्रह्मपुरी या निम बीच से राम झूला तक. आप ये रूट करीबन 8 से 10 किलोमीटर लंबा होता है और इसे पूरा करने में करीबन 1 से 1.5 घंटे का समय लग जाता है।


ऋषिकेश के राफ्टिंग रूट की क्या है खासियत image

राफ्टिंग रूट की सबसे बड़ी खासियत ये है इसमें मौजूद रैपिड्स हल्के रहते हैं। जिससे ये रूट शुरूआती लोगों और फैमिली ट्रिप पर आए लोगों के लिए एकदम परफेवट बन जाता है। यहां राफ्टिंग में ना तो जरूरत से ज्यादा जोखिम होता है और ना ही अनुभव की कोई कमी रहती है। इस रूट पर आप गंगा की लहरों से खेलते हुए, आसपास के पहाड़ी नजारों का भी मजा उठा सकते हैं। राफ्टिंग के समय पानी में छलांग लगाने, स्विमिंग करने और नेचर को करीब से महसूस करने का अनुभव बढ़िया रहता है।


450 रुपए देकर करें राफ्टिंग image

अगर बात करें राफ्टिंग की कीमत की, तो जहां दूसरे हिल स्टेशन या समुद्री डेस्टिनेशनों पर राफ्टिंग और एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए 1000 रुपए से 3000 रुपए तक खर्च करना होता है। वहीं ऋषिकेश में ब्रह्मपुरी से निम बीच तक की राफ्टिंग केवल 450 रुपए प्रति व्यक्ति में करवाई जा रही है। ये राफ्टिंग हिमालयन एडवेंचर जैसे लाइंसेंस प्राप्त और एक्सपीरियंस ऑपरेटर्स द्वारा करवाई जाती है, जिसमें सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जाता है। वे हेलमेट, लाइफ जैकेट और गाइडेड इंस्ट्रक्शन के साथ-साथ जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं।


होटल और रूम मिलते हैं यहां सस्ते image

कम में इतना बढ़िया रोमांच आपको कहीं और शायद ही देखने को मिलेगा। खास बात तो ये है, यहां आने-जाने और रुकने का विकल्प भी काफी सस्ता है। आप चाहें तो ऋषिकेश के घाटों पर टेंट में रुककर प्राकृतिक वातावरण का मजा उठा सकते हैं, जो राफ्टिंग ट्रिप को और भी खास बना देता है।


ऋषिकेश कैसे पहुंचे image

हवाई मार्ग:पास का हवाई अड्डा: जॉली ग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून (लगभग 20-25 किमी दूर)यह एयरपोर्ट दिल्ली, मुंबई और अन्य बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है।एयरपोर्ट से टैक्सी या कैब के माध्यम से आप आसानी से ऋषिकेश पहुंच सकते हैं।रेल मार्ग:पास का रेलवे स्टेशन: हरिद्वार रेलवे स्टेशन (लगभग 25 किमी दूर)हरिद्वार भारत के विभिन्न प्रमुख शहरों (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी आदि) से रेल द्वारा जुड़ा हुआ है।हरिद्वार से ऋषिकेश के लिए बस, टैक्सी या ऑटो की सुविधा आसानी से मिल जाती है।ऋषिकेश का एक छोटा रेलवे स्टेशन भी है, लेकिन वहां सीमित ट्रेनें ही आती हैं।सड़क मार्ग:ऋषिकेश उत्तराखंड और उत्तर भारत के कई शहरों से अच्छी सड़क कनेक्टिविटी के जरिए जुड़ा हुआ है।आप दिल्ली से NH-34 और NH-334 के जरिए कार, टैक्सी या बस से आ सकते हैं। दूरी लगभग 230 किमी है और सफर में करीब 6-7 घंटे लग सकते हैं।उत्तराखंड परिवहन निगम (UTC) की नियमित बस सेवाएं दिल्ली, देहरादून, हरिद्वार और अन्य शहरों से उपलब्ध हैं।

Loving Newspoint? Download the app now