अगली ख़बर
Newszop

Bigg Boss 19 Highlights: मृदुल और फरहाना की गंदी लड़ाई, कुनिका पर बरस पड़े गौरव खन्ना, घर में खूब मचा कोहराम

Send Push
29 अक्टूबर को 'बिग बॉस 19' के एपिसोड की शुरुआत होती है और तगड़ा झगड़ा हो जाता है। मृदुल और फरहाना एक-दूसरे से भिड़ जाते हैं। फरहाना, मृदुल से कहती हैं कि उसकी कोई औकात नहीं है। इस पर मृदुल बोलते हैं कि तुम्हारी सालाना कमाई से ज्यादा पैसा मुझे यहां बैठने का मिला है। गौरव खन्ना फिर मृदुल और फरहाना का बीचबचाव करते हैं। गौरव, फरहाना से सवाल करते हैं कि मृदुल ने तुम्हारी कैप्टेंसी में काम किया था। मृदुल और फरहाना एक-दूसरे को बहुत कुछ उल्टा-सीधा बोलते रहते हैं, और बाकी घरवाले चुप बैठे रहते हैं।

फरहाना से लड़ाई के बाद फूट-फूटकर रोई मृदुल
गौरव फिर फरहाना से कहते हैं कि वो हां या ना बोलकर बात खत्म करें। फरहाना कहती हैं, 'मैं क्यों जवाब दूं? नहीं दूंगी।' गौरव कहते हैं कि उन्हें जवाब देना होगा क्योंकि वह घर का हिस्सा हैं। फरहाना और कुनिका अपनी ड्यूटी करने से मना कर देती हैं, तो घर के सभी लड़के झाड़ू उठाकर घर की सफाई में लग जाते हैं।



कुनिका ने आग में डाला घी तो भड़क गए गौरव खन्ना

मृदुल इमोशनल हो जाते हैं और रो पड़ते हैं। गौरव और बाकी सब उन्हें चुप करवाते हैं। गौरव फिर कहते हैं कि इस लौंडे (मृदुल) ने घरवालों की कैप्टेंसी में सबसे ज्यादा काम किया है। वहीं, अमल कहते हैं कि भाड़ में जाए फरहाना। उसका सब दिख रहा है। इसी बीच कुनिका ने मृदुल और फरहाना की लड़ाई में आग में घी डालने की कोशिश की, तो गौरव उन पर भड़क पड़े। वह मृदुल से कहते हैं, 'खबरदार जो तूने अब किसी के आगे हाथ फैलाया। जिसकी नहीं करनी ड्यूटी, मत करे।

तान्या से बोलीं कुनिका-सहानुभूति मत दिखाओ, प्रणित-तान्या की लड़ाई
तान्या फिर मृदुल को साइड लेकर जाती हैं। वह उन्हें शांत करवाती हैं और समझाती हैं। अभिषेक और नीलम भी मृदुल को सपोर्ट करते हैं। अमल फिर मृदुल को रिलैक्स करने के लिए कहते हैं। तभी कुनिका वहां आ जाती हैं। वह कहती हैं कि तान्या तुम सहानुभूति मत दिखाओ। तुम ही उसे (फरहाना) को एनकरेज कर रही थीं। तान्या भड़क जाती हैं और कुनिका से कहती हैं कि वह भड़काने की कोशिश न करें। बाद में प्रणित और तान्या की लड़ाई हो जाती है। प्रणित और अमल सवाल उठाते हैं कि जब फरहाना, मृदुल को ड्यूटी के अलावा सौ पर्सनल चीजें बोल रही थी, तो वो क्यों उनकी तेल मालिश किए जा रही थी। वह फरहाना को रोक भी तो सकती थीं।

फरहाना के चक्कर पूरे घर में हुआ कलेश और मचा कोहराम
इसके बाद घरवालों के बीच फरहाना को लेकर मुद्दा बन जाता है। सभी लोग फरहाना और तान्या को कॉल आउट करते हैं। मामला थोड़ा शांत होता है, तो वह अमल से इस बारे में बात करते हैं। अमल स्टैंड लेने की बात पर कुछ पुराने वाकये निकालकर लाते हैं, और अभिषेक का भी टोफू खाने वाला वाकया बताते हैं, तो गौरव बोलते हैं कि उन्हें इस बारे में पता नहीं था। अगर पता होता तो वह उन्हें समझाते। इस पर अमल बोलते हैं कि गौरव उनके पापा नहीं हैं, जो हर बात के लिए उन्हें बुलाकर लाएं।

दूध को लेकर छिड़ी जंग, कुनिका बोलीं-चाय में दूध डालूंगी, रोककर दिखाए कोई
कुनिका खुद को लैक्टोज इंटॉलरेंट बताते हुए दूसरा वाला दूध लेती हैं, तो बवाल मच जाता है। अभिषेक भी खुद को लैक्टोज इंटॉलरेंट बताते हैं। मृदुल फिर उनसे कहते हैं कि अगर ऐसा है तो फिर वो नॉर्मल दूध न पिएं। गौरव भी कहते हैं कि जिसे ऐसी दिक्कत है, वो नॉर्मल दूध नहीं पिएगा। कुनिका कहती हैं कि वह अपनी चाय में दूध डालेंगी और कोई उन्हें रोककर दिखाए।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें