इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चला सैन्य टकराव युद्धविराम के साथ रुक गया है। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान के अंदर मौजूद आतंकी अड्डों के साथ ही उसके अहम सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इस बीच सोशल मीडिया पर ऐसे दावों की भरमार है कि भारत ने पाकिस्तान के परमाणु केंद्र को भी निशाना बनाया, जिसमें इसे नुकसान पहुंचा है। हालांकि, भारतीय सैन्य अधिकारियों ने पाकिस्तान के किसी भी परमाणु स्थल को निशाना बनाए जाने की खबरों को खारिज किया, लेकिन सोशल मीडिया पर कई एक्सपर्ट ने दावा किया कि अमेरिका ने अपना परमाणु सुरक्षा सहायता विमान B350 AMS पाकिस्तान भेजा था, जिसके बाद इन आशंकाओं को और बल मिला। अब संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी एजेंसी ने इस बारे में बयान जारी किया है। परमाणु विकिरण को लेकर दावेसोशल मीडिया पर ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि भारत ने पाकिस्तान के किराना हिल्स में परमाणु भंडारण सुविधा को निशाना बनाया गया। ये दावे तब शुरू हुए, जब सरगोधा स्थित मुशफ एयरबेस को निशाना बनाने की खबरें आईं। किराना हिल्स का इलाका सरगोधा से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर है। यह भी दावा किया गया कि भारत के हमले में पाकिस्तानी परमाणु सुविधा को नुकसान पहुंचा है। कुछ लोगों ने रेडिएशन लीक को लेकर भी दावे किए और मिस्र से एक विमान के बोरान सेल लेकर आने की बात कही। हालांकि, परमाणु ऊर्जा एजेंसी के बयान में रेडिएशन लीक को गलत बताया गया है। IAEA ने लीक की खबरों को बताया गलतसंयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था, अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के प्रवक्ता ने इंडियन एक्सप्रेस के सवाल के जवाब में रेडिएशन लीक की खबरों को गलत बताया। प्रवक्ता से जब पूछा गया कि क्या परमाणु घटना या रिसाव को आईएईए के घटना और आपातकालीन केंद्र के संज्ञान में लाया गया है, तो उन्होंने कहा कि हम उन रिपोर्टों से अवगत हैं जिनका आप जिक्र कर रहे हैं। IAEA के पास उपलब्ध जानकारी के आधार पर पाकिस्तान में किसी भी परमाणु सुविधा से कोई विकिरण या रिसाव या उत्सर्जन नहीं हुआ है। अमेरिका ने लीक पर क्या कहा?पाकिस्तान के परमाणु स्थलों पर हमले से जुड़ा ऐसा ही एक सवाल 13 मई को वॉशिंगटन में अमेरिकी विदेश विभाग की प्रेस ब्रीफिंग में पूछा गया था। विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता थॉम पिगॉट से पूछा गया कि क्या अमेरिका ने पाकिस्तानी स्थलों में परमाणु विकिरण के रिसाव की रिपोर्ट के बाद इस्लामाबाद या पाकिस्तान में कोई टीम भेजी है? इस पर उन्होंने कहा कि इस समय मेरे पास इस पूर्वावलोकन करने के लिए कुछ नहीं है। इसका मतलब था कि लीक का ऐसा कोई खतरा सामने नहीं आया है।
You may also like
झारखंड के 18 जिलों में आकाशीय बिजली और तेज हवा चलने की आशंका
पंजाब सीमा पर ड्रोन, हेरोइन और पिस्तौल बरामद
संगरूर जेल से चल रहा था तस्करी का रैकेट, छापेमारी में मोबाइल, स्मार्ट वॉच व अफीम बरामद
गोविंदा के साथ अपने रिश्ते पर सुनीता आहूजा ने दिलचस्प किस्सा साझा किया
अजय देवगन के बेटे युग 'कराटे किड: लीजेंड्स' से कर रहे हैं फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू