लंदन: पहलगाम आतंकी हमले में निहत्थे पर्यटकों की बेरहमी से की गई हत्या को लेकर पूरी दुनिया में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। लंदन में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने पाकिस्तान उच्चायोग के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 मार्च को हुए बर्बर आतंकी हमले की निंदा की, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। भारतीय समुदाय के लोग जब आतंकी बर्बरता के खिलाफ विरोध जता रहा थे, इस दौरान पाकिस्तानी प्रदर्शनकारी भी वहां आ गए भारतीयों को रोकने की कोशिश की, जिससे वहां तनाव पैदा हो गया। पाकिस्तान को दिखाया आईनाभारतीय समुदाय के लोग झंडे, बैनर और तख्तियां लेकर आए थे। प्रदर्शनकारियों ने निर्दोष लोगों की मौत पर दुख जताया और पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की। इस दौरान 'भारत माता की जय' और 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारी अपने हाथ में कार्ड पकड़े हुए थे, जिस पर लिखा था- 'आई एम हिंदू (मैं हिंदू हूं)।' पहलगाम हमले में बचे लोगों ने बताया था कि आतंकियों ने वहां मौजूद लोगों से उनके नाम पूछकर और पहचान देखकर उन्हें गोली मारी थी।
पाकिस्तान को बताया आतंक की फैक्ट्रीलंदन में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान पर आतंकवादी समूहों को पनाह देने और उनका समर्थन करने का आरोप लगाया। एक प्रदर्शनकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, पाकिस्तान की आतंक की फैक्ट्री चलाता है, जिसके कारण पहलगाम में हमारे 26 लोग मारे गए। हम इसके खिलाफ विरोध करने के लिए एकत्र हुए हैं। एक अन्य सदस्य ने बताया कि ब्रिटेन में पूरा भारतीय समुदाय जघन्य हमले से गुस्से में है। पाकिस्तानियों के साथ तनावभारतीय समुदाय के लोग जब पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, उसी दौरान पाकिस्तान समर्थक अराजक तत्व वहां पहुंच गए और भारतीयों के प्रदर्शन को बाधा पहुंचाने की कोशिश की। पाकिस्तानी अराजकतत्व प्रदर्शनकारियों के सामने आ गए और भारत के खिलाफ उकसावे वाले नारे लगाने लगे। इसके बाद लंदन पुलिस ने पहुंचकर बीच बचाव किया।#WATCH | London, UK | Members of the Indian community staged a protest outside the Pakistan High Commission in London, condemning the #PahalgamTerroristAttack.
— ANI (@ANI) April 26, 2025
A member of the Indian diaspora says, "We are here to support the Indians. I'm Indian Jewish, and we have a big Jewish… pic.twitter.com/oR8xwd0qaU
You may also like
इतिहास का 1 ऐसा हिन्दू शासक, जिसकी थी 35 मुस्लिम रानियां, इसके नाम से छूट जाते थे पसीने ⤙
आज रात होगा ग्रहो का महापरिवर्तन इन राशियों के लोगो की 41 दिनों के अंदर लग सकती हैं सरकारी नौकरी
मध्य प्रदेश में छात्राओं ने चलती बस से कूदकर बचाई जान
अगर चलती ट्रैन से गिर जाए फ़ोन तो आपकों क्या करना चाहिए ⤙
घर में कीड़ों से छुटकारा पाने के आसान घरेलू उपाय