हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से लटकी प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अब शुरू होने वाली है। हिमाचल में 15 मई 2025 के बाद 6297 प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। राज्य इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन इस भर्ती को करेगा। प्रदेश की सुक्खू सरकार ने कॉरपोरेशन को आउटसोर्स कंपनियों को काम आवंटित करने के निर्देश दे दिए हैं। यानी आउटसोर्स कंपनी प्राइमरी स्कूलों में इन शिक्षकों की भर्ती करेगी।
सरकार ने तय किए नियम और शर्तें
सरकार के निर्देश पर हिमाचल शिक्षा विभाग ने इस भर्ती को लेकर नियम भी तय कर दिए हैं। तय नियमों के अनुसार स्कूलों में भर्ती इन शिक्षकों को अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन ट्यूटर का नाम दिया गया है। यह टयूटर जिस कंपनी के माध्यम से भर्ती होंगे, उसी के कर्मचारी कहलाएंगे। यानी यह शिक्षा विभाग के कर्मचारी नहीं होंगे। शिक्षा विभाग में इन्हे किसी भी तरह की सीधी इंप्लॉयमेंट नहीं मिलेगी।
10 माह का ही मिलेगा वेतन
स्कूलों में होने वाली छुट्टियों का वेतन इन टयूटरों को नहीं दिया जाएगा। यानी इन्हें साल में 10 माह का ही वेतन मिलेगा। यह सभी टयूटर सीएचटी, एचटी और सीनियर जेबीटी के सुपरविजन में काम करेंगे। बिना सरकार की मंजूरी के किसी भी टयूटर का एक स्कूल से दूसरे स्कूल में तबादला नहीं किया जाएगा।
यह होनी चाहिए उम्र और शैक्षणिक योग्यता
इन टयूटरों की भर्ती प्रक्रिया 15 मई से शुरू होगी। 21 से 45 वर्ष के बीच के लोग इसके लिए पात्र होंगे। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 12वीं कक्षा में 50 फीसदी अंक पाने वाले हिमाचल के युवा ही इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करने वालों को भर्ती में प्राथमिकता मिलेगी। चयनित होने वाले शिक्षकों को 10 हजार रुपए मासिक पारिश्रमिक मिलेगा। इसमें एजेंसी चार्जेज, जीएसटी, अन्य खर्च शामिल हैं।
बता दें कि इन टूयटरों की भर्ती उन स्कूलों में की जाएगी, जहां प्री नर्सरी की कक्षाएं चल रही हैं। प्रदेश में इस समय 25000 से ज्यादा बच्चे प्री नर्सरी में एनरोल हैं। मौजूदा समय में इन्हें जेबीटी शिक्षक देख रहे हैं। इन स्कूलों में एक आया की भी भर्ती की जाएगी। जिसकी प्रक्रिया अलग से चल रही है। यह आया स्कूलों में बच्चों की देखभाल करेगी।
You may also like
भोपाल समेत 25 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना, जबलपुर-ग्वालियर में रहेगी गर्मी
कितनी है ब्रह्मोस मिसाइल की कीमत, जिसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मचाई पाकिस्तान में तबाही? जानें यहाँ
बोल्ट आईपीएल 2025 के शेष हिस्से के लिए वापसी करेंगे
यूएई नेशनल डे पर शुरू होगा डीपी वर्ल्ड टी20 लीग का चौथा सीजन
नेपाली गैंग ने चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर की लूटपाट: नौकर दम्पती सहित दो साथियों ने वारदात को अंजाम