MP Weather Today: मध्य प्रदेश में रहने वालों के लिए मौसम की एक बड़ी खबर है. अगर आप सोच रहे हैं कि मानसून अब चला गया है,तो आप गलत हैं. प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है और मानसून ने दोबारा वापसी कर ली है. पिछले24घंटों में राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश भी हुई है.मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में मानसून एक बार फिर अपना असर दिखा सकता है. जानकारों की मानें तो इस साल अक्टूबर के महीने तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश का मौसम कैसा रहेगा.आपको याद होगा कि इस साल मध्य प्रदेश में मानसून16जून को आया था. आमतौर पर सितंबर के महीने में मानसून वापस लौटने लगता है,लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. मौसम विभाग का अनुमान है कि वापसी के बाद भी अक्टूबर के पहले हफ्ते तक बारिश होती रहेगी.25सितंबर को कैसा रहेगा मौसम?मौसम विभाग के मुताबिक,मानसून अभी पूरी तरह से गया नहीं है. यही वजह है कि25सितंबर को मध्य प्रदेश के करीब5जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.इसके अलावा भोपाल,विदिशा,रायसेन,सीहोर,राजगढ़,नर्मदापुरम,बैतूल,धार और इंदौर जैसे कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है.कहां-कहां हुई बारिश?पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कहीं धूप तो कहीं बारिश का नजारा देखने को मिल रहा है. भोपाल में सुबह से तेज धूप खिली रही,जिससे लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ा. वहीं,इंदौर में लगभग एक इंच तक पानी गिरा,जबकि रतलाम में भी हल्की बूंदाबांदी हुई.मौसम में क्यों हो रहा है ये बदलाव?मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक नया साइक्लोनिक सिस्टम बनने की संभावना है. इसके साथ ही एक लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है. इसी वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश में तेज बारिश का एक और दौर देखने को मिल सकता है.मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.कब जाएगा मानसून?इस नए सिस्टम के कारण अक्टूबर के पहले हफ्ते तक रुक-रुककर बारिश हो सकती है,जिसके बाद ही मानसून की विदाई शुरू होगी. हालांकि,मौसम विभाग ने बताया है कि नीमच,श्योपुर,मुरैना और भिंड जैसे जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है.
You may also like
ऑपरेशन व्हाइट बॉल : जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ को दिया 'जवाब', याद रखेगा पूरा पाकिस्तान
नवरात्रि पर मोनालिसा का ट्रेडिशनल अवतार, लहंगे में लूट ली लाइमलाइट
सुभाष घई ने सोशल मीडिया पर साझा किए बड़े होने के मायने, सम्मान को बताया करियर की पहली शर्त
मीन राशिफल 29 सितंबर: नवमी पर आएगा पैसों का तूफान, लेकिन ये गलती मत करना!
VIDEO: संजू सैमसन ने पकड़ा एशिया कप का बेस्ट कैच, हवा में उड़कर उड़ाए सलमान के होश