चेन्नई। कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली तमिलनाडु की कंपनी श्री सन फार्मा के 7 ठिकानों पर सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा। चेन्नई और कुछ अन्य जगह कफ सिरप बनाने वाली कंपनी के ठिकानों पर ईडी ने कार्रवाई की। तमिलनाडु की श्री सन फार्मा के कोल्ड्रिफ कफ सिरप को पीने के बाद बीते दिनों मध्य प्रदेश में 20 से ज्यादा बच्चों की जान गई थी। श्री सन फार्मा के मालिक जी. रंगनाथन को पहले ही मध्य प्रदेश पुलिस की एसआईटी गिरफ्तार कर छिंदवाड़ा ला चुकी है। कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत पर हंगामा मच गया था।
वहीं, रविवार को खबर आई थी कि जांच में पता चला है कि कफ सिरप से बच्चों की मौत में तमिलनाडु के दवा नियंत्रण विभाग की बड़ी लापरवाही का भी हाथ है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन यानी सीडीएससीओ की जांच में पता चला है कि तमिलनाडु के दवा नियंत्रण विभाग ने नियमों की अनदेखी और केंद्र की ओर से कोल्ड्रिफ बनाने वाली कंपनी श्री सन फार्मा का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश के बाद भी कार्रवाई नहीं की। जांच के मुताबिक तमिलनाडु के दवा नियंत्रक विभाग के पास कानूनी और तकनीकी प्रावधान हैं। इसके बाद भी जिम्मेदारी नहीं निभाई। केंद्र के निर्देश के बाद भी श्री सन फार्मा को कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने की मंजूरी दी गई। श्री सन फार्मा को साल 2011 में तमिलनाडु के दवा नियंत्रक से लाइसेंस मिला और उसका फिर नवीनीकरण भी हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक फैक्ट्री की जांच में पता चला कि निरीक्षण और नवीनीकरण की प्रक्रिया में गंभीर खामियां थीं।
अक्टूबर 2023 में केंद्र ने सभी राज्यों को गूगल फॉर्म देकर जानकारी भेजने को कहा। इसमें भी श्री सन फार्मा की दवाइयों का उल्लेख नहीं था। साथ ही तमिलनाडु दवा नियंत्रक ने कंपनी को इसमें शामिल होने में साथ दिया। कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली तमिलनाडु की श्री सन फार्मा सुगम पोर्टल में रजिस्टर नहीं थी। जबकि, कानून के तहत रजिस्टर करना जरूरी होता है। रजिस्टर कराने की जिम्मेदारी भी तमिलनाडु के दवा नियंत्रण विभाग की थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत के बाद राज्य सरकार के एफडीए ने तमिलनाडु को कंपनी का ऑडिट करने के लिए कहा। जो 1 और 2 अक्टूबर 2025 को की गई। इसकी जानकारी भी केंद्रीय एजेंसी से छिपाई गई। केंद्रीय एजेंसी को इस बारे में पता चला, तो 3 अक्टूबर 2025 को उसकी टीम कांचीपुरम में श्री सन फार्मा का ऑडिट करने गई, लेकिन अनुरोध के बावजूद तमिलनाडु के स्थानीय औषधि नियंत्रक अफसर नहीं आए। फिर केंद्रीय टीम ने खुद ही ऑडिट कर लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश भेजी।
The post Cough Syrup Death Case: तमिलनाडु के श्री सन फार्मा के 7 ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा, इसी कंपनी का कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से मध्य प्रदेश में 20 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई थी appeared first on News Room Post.
You may also like
आईआरसीटीसी होटल घोटाला: लालू, राबड़ी, तेजस्वी समेत 14 के खिलाफ आरोप तय
दीवाली से पहले सोने और चांदी में तूफानी उछाल, ऑल-टाइम हाई पर पहुंचीं कीमतें, मध्य वर्ग को झटका
Sharjeel Imam Seeks Interim Bail To Contest Bihar Assembly Elections : दिल्ली दंगों के आरोपी शरजील इमाम ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मांगी अंतरिम जमानत, कल हो सकती है सुनवाई
बिहार चुनाव : सीट बंटवारा नहीं होने से भाकपा ने जताई नाराजगी, कहा- राजद-कांग्रेस त्याग का भावना दिखाए
दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन कराने के मामले में आरोपित निर्यातक शादाब अली को उम्रकैद