अगली ख़बर
Newszop

Ola Company Engineer Suicide Case : ओला कंपनी के इंजीनियर की आत्महत्या मामले में फाउंडर भाविश अग्रवाल समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Send Push

नई दिल्ली। ओला कंपनी के इंजीनियर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम अरविंद था, उसने बेंगलुरु के चिक्कलसंद्रा स्थित अपने घर पर 28 सितंबर को जहर खा लिया था। मृतक ने 28 पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा था। उस सुसाइड नोट में उसने कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल, अपने सीनियर सुब्रत कुमार दास पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने संबंधी कई आरोप लगाए थे। मृतक इंजीनियर के भाई ने सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

उधर, कंपनी ने अपने फाउंडर भाविश अग्रवाल और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ हुई एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। ओला की ओर से इस संबंध में बयान जारी कर कहा गया है कि हमें अपने सहकर्मी अरविंद के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर गहरा दुख हुआ है और इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। अरविंद साढ़े तीन साल से अधिक समय से ओला इलेक्ट्रिक के साथ जुड़े हुए थे और हमारे हेडक्वाटर बेंगलुरु में कार्यरत थे। अपने इस साढ़े तीन साल के कार्यकाल के दौरान अरविंद ने कभी किसी भी उत्पीड़न को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई।

image

अरविंद जिस पद पर काम कर रहे थे उनका कंपनी के प्रमोटर सहित टॉप मैनेजमेंट के साथ किसी तरह का कोई सीधा संपर्क नहीं था। इसलिए कंपनी फाउंडर पर आरोप लगाया जाना अनुचित है। साथ ही कंपनी की ओर से यह भी बताया गया है कि अरविंद की मौत के तुरंत बाद ही परिवार को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए, कंपनी ने तुरंत फाइनल सेटलमेंट की सुविधा दी और उनके खाते में धनराशि ट्रांसफर कर दी। कंपनी अपने सभी कर्मचारियों के लिए सुरक्षित, सम्मानजनक और सहायक वर्कप्लेस बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

The post Ola Company Engineer Suicide Case : ओला कंपनी के इंजीनियर की आत्महत्या मामले में फाउंडर भाविश अग्रवाल समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें