Next Story
Newszop

Rule Changes From 1 August 2025: एसबीआई क्रेडिट कार्ड और यूपीआई का करते हैं इस्तेमाल?, जानिए 1 अगस्त से इनके कौन से नियम बदलने वाले हैं?

Send Push

नई दिल्ली। हर महीने की 1 तारीख को कुछ न कुछ बदलाव होता है। इस बार भी 1 अगस्त 2025 को कई अहम बदलाव आपकी जिंदगी पर असर डालने वाले हैं। खासकर अगर आप यूपीआई से ज्यादातर पेमेंट करते हैं या एसबीआई का क्रेडिट कार्ड रखते हैं, तो ये बदलाव आपके लिए अहम होने वाले हैं। पहले आपको एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से जुड़े बदलाव के बारे में बताते हैं। अगर आपके पास एसबीआई के को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड हैं, तो इन पर अब मुफ्त एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस नहीं मिलेगा।

यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, पीएसबी समेत कई बैकों के साथ मिलकर एसबीआई ने जो एलीट और प्राइम क्रेडिट कार्ड दिए हैं, उनमें अब तक एयर एक्सीडेंट होने पर कार्ड होल्डर को 1 करोड़ या 50 लाख रुपए का एक्सीडेंट कवर मिलता था। अब इस कार्ड के होल्डर्स को ये मुफ्त बीमा सुविधा नहीं मिलेगी। एसबीआई की ओर से अभी ये नहीं बताया गया है कि उसके को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को कोई नई सुविधा दी जाएगी या नहीं। इन क्रेडिट कार्ड पर एयर एक्सीडेंट का कवर मिलने के कारण लोग एसबीआई से ये सुविधा लेने के इच्छुक रहते थे। खास बात ये है कि इसी साल 12 जून को एयर इंडिया के विमान का एक्सीडेंट हो चुका है।

image

इसके अलावा 1 अगस्त से यूपीआई सुविधा में भी बदलाव देखने को मिलेगा। अगर आप यूपीआई के जरिए ही ज्यादातर पेमेंट करते हैं, तो ये जानकारी आपके काम की है। एनपीसीआई ने यूपीआई से पेमेंट सेवा को बेहतर करने के लिए कुछ नियम बदले हैं। 1 अगस्त से थर्ड पार्टी यूपीआई एप जैसे पेटीएम, फोनपे और जीपे पर ये नियम लागू होंगे। एनपीसीआई ने तय किया है कि अब हर दिन आप अपने यूपीआई से सिर्फ 50 बार बैलेंस चेक कर सकेंगे। यूपीआई के थर्ड पार्टी एप से फेल्ड ट्रांजेक्शन भी आप एक दिन में 3 बार चेक कर सकेंगे। इनके बीच डेढ़ मिनट का अंतर भी जरूरी किया गया है। ऑटो पे ट्रांजेक्शन भी अब सुबह 10 से पहले दोपहर 1 बजे से 5 बजे के बीच और रात 9.30 बजे के बाद हो सकेंगे। इसके अलावा 1 अगस्त से एलपीजी, सीएनजी और एटीएफ की कीमत में भी बदलाव की संभावना है।

The post Rule Changes From 1 August 2025: एसबीआई क्रेडिट कार्ड और यूपीआई का करते हैं इस्तेमाल?, जानिए 1 अगस्त से इनके कौन से नियम बदलने वाले हैं? appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now