नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू के ताजा बयान से चीन को एक बार फिर मिर्ची लग सकती है। पेमा खांडू ने गुरुवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई से इंटरव्यू में कहा कि ऐतिहासिक रूप से अरुणाचल प्रदेश की सीमा चीन से नहीं तिब्बत से लगती है। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश की 1200 किलोमीटर सीमा तिब्बत से लगी हुई है। पेमा खांडू ने कहा कि इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि चीन ने 1950 में तिब्बत पर जबरदस्ती कब्जा किया। उन्होंने कहा कि आधिकारिक तौर पर तिब्बत अभी चीन के अधीन है, लेकिन हम मूल रूप से तिब्बत के साथ सीमा साझा करते हैं। पेमा खांडू ने ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन के बांध के बारे में कहा कि ये चिंता का विषय है।
VIDEO | EXCLUSIVE: China's mega dam being built near the Arunachal Pradesh border will be a ticking "water bomb," an existential threat more dangerous than its military, the state's chief minister Pema Khandu (@PemaKhanduBJP) has said.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 9, 2025
Speaking to PTI Editor-in-Chief Vijay… pic.twitter.com/0LhctGNnIN
अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने आगे कहा कि उनका राज्य तीन तरफ अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगा है। तिब्बत से करीब 1200 किलोमीटर, भूटान से करीब 150 किलोमीटर और म्यांमार से करीब 550 किलोमीटर लंबी अरुणाचल प्रदेश की सीमा है। पेमा खांडू के बयान से चीन को इसलिए ज्यादा मिर्ची लग सकती है, क्योंकि चीन अरुणाचल प्रदेश को तिब्बत का दक्षिणी हिस्सा बताकर उस पर दावा करता रहा है। चीन हर साल अरुणाचल प्रदेश के तमाम जगहों के नाम की लिस्ट भी अपने हिसाब से जारी करता है। वहीं, भारत ने लगातार कहा है कि अरुणाचल प्रदेश उसका अभिन्न हिस्सा है। यहां तक कि 1962 के युद्ध में अरुणाचल प्रदेश के बड़े हिस्से पर कब्जा जमाने के बाद भी चीन ने उसे खाली कर दिया था।
अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू बीते दिनों ही दलाई लामा के जन्मदिन पर उनसे मिलने और बधाई देने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला गए थे। उनके अलावा मोदी सरकार में मंत्री किरेन रिजिजू ने भी दलाई लामा से मुलाकात कर बधाई दी थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दलाई लामा को बधाई संदेश भेजा था। अपने 90वें जन्मदिन पर दलाई लामा ने अपने उत्तराधिकारी के लिए एक ट्रस्ट बनाया। चीन इस पर भी भड़का था। चीन की सरकार ने कहा था कि वो ही तय करेगा कि अगला दलाई लामा कौन होगा। इस पर भारत सरकार की तरफ से कहा गया था कि वो किसी भी धर्म में हस्तक्षेप के खिलाफ है। जिसके बाद चीन ने ये बयान दिया कि भारत ने एकीकृत चीन की बात मंजूर की थी। कुल मिलाकर चीन लगातार ये दिखाने की कोशिश में है कि तिब्बत के मसले पर वो किसी की सुनने को राजी नहीं है। ऐसे में अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू के तिब्बत संबंधी ताजा बयान पर उसकी प्रतिक्रिया आनी लाजमी है।
The post Arunachal CM Pema Khandu On China: ‘अरुणाचल प्रदेश की सीमा तिब्बत से मिलती है’, सीएम पेमा खांडू ने दिया चीन को मिर्ची लगने वाला बड़ा बयान appeared first on News Room Post.