अमरावती। महाराष्ट्र बीजेपी की नेता और अमरावती लोकसभा सीट से पूर्व सांसद नवनीत राणा को हैदराबाद से जावेद नाम के व्यक्ति ने चिट्ठी भेजकर धमकी दी है। पुलिस के मुताबिक इस चिट्ठी में नवनीत राणा के लिए अश्लील शब्द लिखे हैं। साथ ही जावेद ने बीजेपी की नेता नवनीत राणा को गैंगरेप और जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस के मुताबिक नवनीत राणा को धमकी भरी ये चिट्ठी मंगलवार शाम स्पीड पोस्ट से मिली।
नवनीत राणा के नाम धमकी भरी चिट्ठी आने के बाद उनके निजी सचिव मंगेस कोकाटे ने तत्काल अमरावती के राजापेठ थाने मं शिकायत दी। पूर्व सांसद नवनीत राणा को धमकी दिए जाने का पता चलने के बाद अमरावती पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम सीधे उनके घर पहुंची। धमकी वाली चिट्ठी के बारे में और जानकारी जुटाने के बाद अमरावती पुलिस अब आरोपी जावेद की तलाश कर रही है। नवनीत राणा को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है।

नवनीत राणा साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अमरावती सीट से निर्दलीय सांसद चुनी गई थीं। उनके पति रवि राणा महाराष्ट्र विधानसभा में निर्दलीय विधायक हैं। साल 2024 में नवनीत राणा को बीजेपी ने अमरावती लोकसभा सीट से ही टिकट दिया था, लेकिन वो हार गई थीं। नवनीत राणा और उनके पति रवि हनुमान चालीसा का पाठ करने के मामले में महाराष्ट्र की तत्कालीन उद्धव ठाकरे सरकार से विवाद के कारण जेल भी गए थे। मूल रूप से पंजाब की नवनीत राणा की गिनती हिंदुत्व के पक्ष में बोलने वाली तेज-तर्रार नेता के तौर पर होती है। नवनीत राणा ने हिंदी, कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है। कन्नड़ भाषा में बनी फिल्म ‘दर्शन’ से नवनीत राणा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
The post Death And Gang Rape Threat To Navneet Rana: बीजेपी की नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा को जान से मारने और गैंगरेप की धमकी, हैदराबाद के जावेद की तलाश में पुलिस appeared first on News Room Post.
You may also like
 - Death in Cricket: श्रेयस अय्यर जैसा लकी नहीं रहा 17 साल का ये युवा, हो गई मौत, ऑस्ट्रेलिया में हुआ हादसा
 - मुनस्यारी पहुंचे CM Pushkar Singh Dhami, ITBP जवानों के संग की चाय पर चर्चा
 - मुंबई: मुलुंड में हफ्ता वसूली के लिए स्नूकर अकादमी संचालक को धमकाया, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
 - Stubble Burning In Punjab: दिल्ली में भयानक प्रदूषण तो पंजाब में जमकर जलाई जा रही पराली, तरनतारन के बाद सीएम भगवंत मान के जिले में सबसे ज्यादा मामले दर्ज
 - राजस्थान के जयपुर, अलवर, करौली सहित कई जिलों में बूंदाबांदी, सिरोही रहा सबसे ठंडा





