नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में अब बीजेपी विधायक मनोज कुमार उरांव पर हमला हुआ है। कुमारग्राम से बीजेपी विधायक मनोज कुमार ओरांव पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अलीपुरद्वार में बाढ़ राहत सामग्री वितरित करने गए थे उसी समय कुछ लोगों ने विधायक और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं बीजेपी विधायक की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ कर्मचारियों से भी मारपीट की गई है। बीजेपी का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया है। वहीं विधायक मनोज कुमार उरांव को अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका चेकअप चल रहा है।
TMC’s terror machinery unleashes its rampage!
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) October 7, 2025
Now, BJP MLA Manoj Kumar Orao, along with party workers and even central forces, were brutally attacked — proof that the TMC’s grassroots have turned into gangs of political criminals.
There is no rule of law in Bengal!
People of… pic.twitter.com/g6Q7gbTJ4K
बीजेपी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने विधायक मनोज कुमार उरांव को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाने और अस्पताल के अंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है, बंगाल में टीएमसी की आतंकी मशीनरी ने अपना कहर बरपाया। बीजेपी विधायक मनोज कुमार उरांव उनके समर्थकों, कार्यकर्ताओं और यहां तक कि केंद्रीय बलों पर भी बेरहमी से हमला किया जाना इस बात का सबूत है कि टीएमसी के जमीनी स्तर के लोग राजनीतिक अपराधियों के गिरोह में बदल गए हैं। बंगाल में कानून का राज नहीं है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि ममता बनर्जी की वजह से बंगाल के लोग असुरक्षित महसूस करते हैं। ममता बनर्जी हिंसा का समर्थन करती हैं, हिंसा को अपनाती हैं और हिंसा को बढ़ावा देती हैं।
उधर बंगाल बीजेपी ने कहा, तृणमूल कांग्रेस मानवता की भाषा नहीं सिर्फ आतंक की राजनीति समझती है। ममता बनर्जी के राज में, संकटग्रस्त लोगों की मदद करना भी अपराध हो गया है। जब भी बीजेपी बंगाल के हिंसा पीड़ितों या बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी होती है तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता अपना उत्पात मचाना शुरू कर देते हैं। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही जलपाईगुड़ी में बीजेपी के सांसद खगेन मुर्मू और सिलीगुड़ी से बीजेपी विधायक शंकर घोष पर हमला हुआ था। इसमें सांसद मुर्मू वो बुरी तरह घायल हो गए और अस्पताल में भर्ती हैं। बीजेपी सांसद पर उस वक्त अटैक हुआ जब वो डुआर्स इलाके के नागराकाटा में आपदा पीड़ितों की राहत सामग्री देने जा रहे थे।
The post BJP MLA Manoj Kumar Oraon Attacked In Bengal : बंगाल में अब बीजेपी विधायक मनोज कुमार उरांव पर हमला, सीआईएसएफ जवानों से भी मारपीट, तृणमूल कांग्रेस पर आरोप appeared first on News Room Post.
You may also like
'प्लक' ने चयन मुखोपाध्याय को सीओओ नियुक्त किया, संचालन और वृद्धि का नेतृत्व करेंगे
'उल्लू का धमाका' नाम से बेची जा रही थी खतरनाक मिठाईयां, लगा 2.70 लाख का जुर्माना
बीजद ने बरहामपुर हत्याकांड और बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर ओडिशा सरकार पर साधा निशाना
सिख राजनीति को मजबूत करने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत: ज्ञानी हरप्रीत सिंह
दिल्ली में बढ़ा डेंगू-मलेरिया का खतरा, एमटीएस कर्मचारियों की हड़ताल खत्म कराए सरकार: अंकुश नारंग