नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लालकिला के प्राचीर से एलान किया था कि अगले 10 साल में पूरे देश में एयर डिफेंस सिस्टम लगाए जाएंगे। इसके बाद अब भारत ने दुश्मन देशों के हर हमले को नाकाम करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। भारत के एयर डिफेंस के लिए एकीकृत वायु रक्षा हथियार प्रणाली यानी आईएडीडब्ल्यूएस (IADWS) का पहला सफल परीक्षण किया गया है। डीआरडीओ ने आईएडीडब्ल्यूएस का शनिवार को ओडिशा के चांदीपुर में दोपहर 12.30 बजे ये सफल परीक्षण किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आईएडीडब्ल्यूएस के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ को बधाई दी है। आईएडीडब्ल्यूएस के सफल परीक्षण का वीडियो देखिए। किस तरह ड्रोन को मिसाइलों से तबाह किया गया।
Maiden flight Tests of Integrated Air Defence Weapon System (IADWS) was successfully conducted on 23 Aug 2025 at around 1230 Hrs off the coast of Odisha.
— DRDO (@DRDO_India) August 24, 2025
IADWS is a multi-layered air defence system comprising of all indigenous Quick Reaction Surface to Air Missile (QRSAM),… pic.twitter.com/Jp3v1vEtJp
The @DRDO_India has successfully conducted the maiden flight Tests of Integrated Air Defence Weapon System (IADWS), on 23 Aug 2025 at around 1230 Hrs off the coast of Odisha.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 24, 2025
IADWS is a multi-layered air defence system comprising of all indigenous Quick Reaction Surface to Air… pic.twitter.com/TCfTJ4SfSS
आईएडीडब्ल्यूएस बहुस्तर वाला एयर डिफेंस सिस्टम है। आईएडीडब्ल्यूएस एयर डिफेंस सिस्टम में देश में ही बने सतह से हवा में मार करने वाली QRSM यानी तेज गति वाली मिसाइलों के अलावा अति लघु दूरी वाली VSHORADS मिसाइलें और उच्च शक्ति वाला लेजर किरण फेंकने वाला हथियार DEW शामिल होते हैं। इनको आईएडीडब्ल्यूएस के तहत एकीकृत किया जाता है। देश की सभी सीमाओं पर लगे दुश्मन देश के भीतर दूर तक नजर रखने वाले रडार भी आईएडीडब्ल्यूएस में शामिल होते हैं। इन रडार और मिसाइलों को एक सेंट्रल कमांड से जोड़ा जाता है। भारत ने इस सेंट्रल कमांड को आकाशतीर का नाम दिया है। बीते दिनों पाकिस्तान से हुए सैन्य संघर्ष में आकाशतीर के साथ मिलकर सेना और वायुसेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान से दागी गई हर मिसाइल और हमलावर ड्रोन को सफलता से मार गिराया।
भारत का आकाशतीर एयर डिफेंस कंट्रोल सेंटर।
भारत ने जब पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी संगठनों के मुख्यालयों को मिट्टी में मिलाया, तो पाकिस्तान की सेना बदला लेने मैदान में उतरी थी। पाकिस्तान की सेना ने भारत पर हमला करने के लिए दर्जनों मिसाइलें और हमलावर ड्रोन दागे थे, लेकिन इनमें से हर एक को एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया था। जबकि, भारत ने जब पलटवार कर पाकिस्तान पर मिसाइल और ड्रोन दागे, तो उनको दुश्मन देश की सेना रोक नहीं सकी। नतीजे में पाकिस्तान के 11 एयरबेस में बड़ी तबाही मची और उसके दो रडार स्टेशन भी नष्ट कर दिए गए।
The post What Is IADWS In Hindi: क्या है आईएडीडब्ल्यूएस?, भारत ने दुश्मन देशों के हर हमले को रोकने के लिए किया सफल परीक्षण appeared first on News Room Post.
You may also like
DSP बनकर गांव लौटा बेटा खेत में काम कर रही मां कोˈ देख दौड़ पड़ा गले लगाने फिर जो हुआ वह था अद्भुत
विनीत कुमार सिंह के बर्थडे पर पत्नी ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर
केंद्रीय मंत्री नड्डा सोमवार को मप्र की स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने को जनहितैषी पहलों का करेंगे शुभारंभ
जम्मू-कश्मीर का अन्य राज्यों से सड़क संपर्क टूटा, एनएच-44 पर आने-जाने वाले दोनों पुल क्षतिग्रस्त, वैकल्पिक मार्ग भी क्षतिग्रस्त, जनजीवन अस्त-व्यस्त
खराब मौसम के कारण कठुआ में 25 अगस्त को स्कूल रहेंगे बंद, सीईओ ने जारी किया निर्देश