Next Story
Newszop

Who Is Satish Golcha In Hindi? : कौन हैं सतीश गोलचा? जिनको नियुक्त किया गया है दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर, एसबीके सिंह की लेंगे जगह

Send Push

नई दिल्ली। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। सतीश गोलचा 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में वह दिल्ली में ही तिहाड़ जेल के महानिदेशक के पद पर तैनात हैं। पूर्व कमिश्नर संजय अरोड़ा के 31 जुलाई को रिटायर होने के बाद से लेकर अभी तक एसबीके सिंह दिल्ली के पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। गृह मंत्रालय की ओर से गोलचा की नियुक्ति के संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से अगले आदेश तक वो दिल्ली के पुलिस कमिश्नर के पद पर नियुक्त रहेंगे।

गोलचा के पास प्रशासनिक सेवा का अच्छा खासा अनुभव है। वो दिल्ली समेत दूसरे प्रदेश में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर रह कर काम कर चुके हैं। गोलचा दिल्ली पुलिस में स्पेशल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) के अलावा स्पेशल कमिश्नर (इंटेलीजेंस) का पद संभाल चुके हैं। इसके अलावा पूर्ववर्ती राज्य अरुणाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जैसे अहम पद पर भी सतीश गोलचा अपनी सेवा दे चुके हैं। उनके पास दिल्ली पुलिस में डीसीपी और संयुक्त सीपी के रूप में भी काम करने का अनुभव है। उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के समय वो लॉ एंड ऑर्डर के प्रभारी थे।

सतीश गोलचा और एसबीके सिंह की फाइल फोटो

गोलचा की गिनती सख्त, तेजतर्रार और ईमारदार छवि वाले आईपीएस अफसरों में होती है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान एक शख्स द्वारा किए गए हमले के बाद सतीश गोलचा को नया कमिश्नर नियुक्त करने का आदेश जारी हुआ है। फिलहाल 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह होमगार्ड के डीजी पद के साथ-साथ कमिश्नर का पद भी संभाल रहे हैं। अब गोलचा के कार्यभार ग्रहण करने के बाद सिंह हो कमिश्नर के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि एसबीके सिंह भी 6 महीने में रिटायर होने वाले हैं।

The post Who Is Satish Golcha In Hindi? : कौन हैं सतीश गोलचा? जिनको नियुक्त किया गया है दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर, एसबीके सिंह की लेंगे जगह appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now