अगली ख़बर
Newszop

Emmanuel Macron's Car Stopped By Police In America : अमेरिका में पुलिस ने रोक दी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की गाड़ी, उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को लगा दिया फोन, जानिए फिर क्या हुआ

Send Push

नई दिल्ली। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ अमेरिका में एक बड़ी ही अप्रत्याशित घटना हो गई। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में शामिल होने पहुंचे फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की गाड़ी को पुलिस ने रोक दिया। इस वजह से उनको ट्रैफिक में कुछ देर के लिए फंसे रहना पड़ा। दरअसल ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का काफिला वहां से गुजरने वाला था। न्यूयॉर्क पुलिस ने ट्रंप के काफिले को तवज्जो देते हुए मैक्रों की गाड़ी रोक दी। जब मैक्रों की गाड़ी को पुलिसकर्मियों ने रोका तो फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने तुरंत ट्रंप को फोन लगा दिया। ट्रंप के साथ मैक्रों की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मैक्रों और ट्रंप के बीच हंसी मजाक वाली बातचीत हुई। मैक्रों ने ट्रंप से फोन पर पूछा कैसे हैं आप? इसके बाद उन्होंने हंसते हुए कहा कि कल्पना कीजिए क्या हुआ है, मैं अभी सड़क पर इंतजार कर रहा हूं क्योंकि आपके लिए सब कुछ बंद है। मैक्रों और ट्रंप के बीच हुई बातचीत को लोग पसंद कर रहे हैं। ट्रंप से बात करने के बाद मैक्रों कार में नहीं बैठे बल्कि कुछ दूर तक पैदल ही चल दिए। इस दौरान बहुत से लोगों ने मैक्रों के साथ सेल्फी लेने का भी प्रयास किया।

हालांकि वीडियो में एक पुलिस अधिकारी इमैनुएल मैक्रों को रोकने के लिए उनसे माफी मांगते हुए कहता है, मिस्टर प्रेसिडेंट, मुझे खेद है लेकिन अभी सब कुछ बंद है। आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राज्य के रूप में मान्यता देने की घोषणा कर दी है। इस प्रकार से फिलिस्तीनी राज्य को आधिकारिक रूप से अब तक 156 देश मान्यता दे चुके हैं। हालांकि अमेरिका, इजरायल, इटली समेत कई देश इस बात का विरोध कर रहे हैं।

The post Emmanuel Macron’s Car Stopped By Police In America : अमेरिका में पुलिस ने रोक दी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की गाड़ी, उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को लगा दिया फोन, जानिए फिर क्या हुआ appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें