नई दिल्ली। भोजपुरी की बड़ी अदाकारा रानी चटर्जी इन दिनों फैट टू फिट होने पर ध्यान दे रही हैं। हैवी वर्कआउट, कॉडियो और वेट लिफ्टिंग से एक्ट्रेस ने खुद को पहले से काफी स्लिम बना लिया है। रानी के दिन की शुरुआत ही जिम से होती हैं। फैंस भी एक्ट्रेस के जिम वीडियो को पसंद करते हैं लेकिन साथ ही सवाल करते हैं कि वो शादी कब करेंगी। रानी का इस पर जवाब रहता है कि वो सिंगल हैं और जल्द परिवार की मर्जी से शादी होगी। हालांकि अब एक्ट्रेस के पोस्ट से हिंट मिल रहा है कि रानी सिंगल नहीं बल्कि मिंगल हैं। वो कैसे..हम आपको बताते हैं।
रोमांटिक पोस्ट किया शेयर
रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की बहुत पुरानी और एक्सपीरियंस एक्ट्रेस हैं। इस दौरान पवन सिंह, रवि किशन, मनदीप बामरा और खेसारी लाल यादव के साथ जुड़ चुका है लेकिन किसी के साथ भी बात मंजिल तक नहीं पहुंची। अभी तक 36 साल की उम्र में भी रानी खुद को सिंगल बताती है लेकिन उनके लेटेस्ट पोस्ट कर देखकर कहना मुश्किल हैं कि उनकी जिंदगी में कोई नहीं है। रानी ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसपर लिखा है- हमेशा अपने पसंदीदा शख्स को छिपाकर रखो..क्योंकि नजर असली होती है…।
View this post on Instagram
पसंदीदा शख्स को छिपा रही रानी!
पोस्ट से हिंट मिल रहा है कि रानी की जिंदगी में भी कोई हो सकता है जिसे वो दुनिया के सामने नहीं लाना चाहती हैं। खैर फैंस तो काफी सालों से रानी की शादी होते हुए देखना चाह रहे हैं और हमें उम्मीद है कि रानी अपने फैंस को ये खुशखबरी जल्द ही देंगी। काम की बात करें तो रानी ने चुगलखोर बहुरिया की डबिंग पूरी की है और उनकी मायके की फिल्म कटा दे दिया पिया टीवी पर रिलीज होने वाली हैं। फिल्म को फैंस 17 मई ,शनिवार को शाम 6.30 बजे और 18 मई, रविवार को सुबह 9.45 बजे B4U भोजपुरी चैनल पर देख पाएंगे।
The post appeared first on .
You may also like
राजस्थान के मुख्यमंत्री को जानलेवा धमकी, प्रदेश में सनसनी
आईपीएल प्लेऑफ से चूकेंगे डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी
मानसून का अग्रगमन: अरब सागर में सक्रिय, केरल और महाराष्ट्र में संभावित आगमन तिथियाँ
न्यायिक समय-सीमा पर राष्ट्रपति की चिंता: क्या सर्वोच्च न्यायालय राज्यपाल-राष्ट्रपति की शक्तियों को नियंत्रित कर सकता है?
दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर : बारापुला फ्लाईओवर के ऊपर 200 टन वजन का स्टील स्पैन स्थापित