नई दिल्ली। बीजू जनता दल (बीजेडी) की सांसद सुलता देव को रेप और जान से मारने की धमकी देने के मामले में आनंद महिंद्रा के ग्रुप ने जांच बिठाई है। बीजेडी सांसद सुलता देव ने आरोप लगाया है कि महिंद्रा ग्रुप के एक कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर उनको रेप और जान से मारने की धमकी दी। सांसद का ये भी आरोप है कि इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। बीजेडी सांसद सुलता देव ने रेप और जान से मारने की धमकी देने का आरोप सत्यब्रत नायक पर लगाया है। सत्यब्रत का फेसबुक प्रोफाइल बताता है कि वो महाराष्ट्र के नासिक में महिंद्रा ग्रुप की शाखा में काम करता है और बीजेपी का कार्यकर्ता है।
सुलता देव ने सत्यब्रत के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दफ्तर को टैग करते हुए शिकायत की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा था कि नासिक में महिंद्रा कंपनी के कर्मचारी और बीजेपी कार्यकर्ता ने खुलेआम महिला सांसद को रेप और जान से मारने की धमकी दी। अगर यही स्थिति है, तो सोचा जा सकता है कि ओडिशा की आम महिलाओं के साथ क्या होता होगा! सुलता देव ने बाद में फेसबुक पर भी पोस्ट किया और आरोप लगाया कि पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। अगस्त की शुरुआत में पुरी में एक बच्ची को जिंदा जला दिया गया था। उसकी मौत हुई थी। उस मामले में बीजेडी सांसद ने फेसबुक पोस्ट किया था। जिसके बाद उनको धमकी दी गई।
बीजेडी सांसद सुलता देव की शिकायत के बाद महिंद्रा ग्रुप ने बयान जारी कर कहा कि वो धमकी, दुर्व्यवहार और डराने के प्रति बिल्कुल सहनशील नहीं है। यही कंपनी की नीति है। बयान में कंपनी ने कहा है कि कथित तौर पर हमारे एक कर्मचारी ने राजनीतिक दल के नेता को फेसबुक पर अनुचित संदेश भेजा। कंपनी ने इस मामले को गंभीरता से लेने और जांच बिठाने का एलान करते हुए कहा कि महिंद्रा ग्रुप ने स्थापना के समय से ही मानव की गरिमा के महत्व को सबसे ऊपर रखा है। ग्रुप सम्मान के माहौल को बनाए रखने में विश्वास रखता है और इन सिद्धांतों के किसी भी उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करता। वहीं, सांसद सुलता देव ने कहा है कि वो चुप नहीं बैठेंगी और महिलाओं और बच्चों के प्रति ऐसी भावना रखने वालों के खिलाफ जंग जारी रखेंगी। उन्होंने ये भी लिखा कि इंतजार कर रही हैं कि कानून का पालन करानी वाली एजेंसियां इस मामले पर खुद संज्ञान लेंगी।
The post Rape Threat To BJD MP Sulata Deo: बीजेडी सांसद सुलता देव ने आनंद महिंद्रा ग्रुप के कर्मचारी पर रेप और जान से मारने की धमकी का लगाया आरोप, कंपनी ने बिठाई जांच appeared first on News Room Post.
You may also like
100W fast charging 5G phones : बार-बार चार्जिंग से तंग? ये हैं 2025 के बेस्ट 100W फास्ट चार्जिंग फोन!
'द बंगाल फाइल्स' को आप रोकेंगे तो ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखने थिएटर जाएंगे': मिथुन चक्रवर्ती
'2014 के बाद देश की अर्थवयवस्था मजबूत हुई', जफर इस्लाम ने की केंद्र सरकार की तारीफ
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, शेफाली वर्मा को नहीं मिला मौका
इस वर्ष 10 करोड़ पौधे लगाने का ऐतिहासिक लक्ष्य हुआ पूरा- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा