नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहम मसलों पर देशवासियों के साथ नेताओं को भी संदेश देते रहे हैं। पीएम मोदी कभी सीधे, तो कभी परोक्ष तौर पर अपने शब्दों से संदेश देते हैं। इस बार पीएम मोदी ने मराठी और हिंदी का टकराव पैदा कर रहे उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को संदेश दिया। पीएम मोदी ने संदेश देने के लिए उद्धव और राज ठाकरे का नाम नहीं लिया, लेकिन आज उन्होंने एक हस्ती से बातचीत के जरिए ये संदेश दिया है कि किसी भी भाषा से बात करने वाले से प्रेम करना चाहिए।
दरअसल, राष्ट्रपति ने मशहूर वकील उज्ज्वल निकम को राज्यसभा में नामित किया है। इसी की जानकारी देने के लिए पीएम मोदी ने उज्ज्वल निकम को फोन किया था। उज्ज्वल निकम ने बताया कि पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि आपसे हिंदी में बात करूं या मराठी में। उज्ज्वल निकम ने बताया कि इस बात को कहकर पीएम मोदी हंस दिए। मशहूर वकील ने बताया कि पीएम मोदी ने इसके बाद उनसे मराठी भाषा में ही बात की। प्रधानमंत्री ने उज्ज्वल निकम को बताया कि राष्ट्रपति उनको बड़ी जिम्मेदारी दे रही हैं। इस पर उज्ज्वल निकम ने क्या कहा, ये आप उनसे ही सुनिए।
#WATCH | Mumbai: On being nominated to the Rajya Sabha, Special Public Prosecutor Ujjwal Nikam says, " I thank President Droupadi Murmu for nominating me... When I met PM Narendra Modi during the Lok Sabha election campaigning, he expressed his faith in me. Yesterday, PM Narendra… pic.twitter.com/rcn4XvFdxR
— ANI (@ANI) July 13, 2025
भाषा विवाद सिर्फ महाराष्ट्र में ही नहीं है। कर्नाटक और तमिलनाडु में भी हिंदी बनाम कन्नड़ और हिंदी बनाम तमिल का मुद्दा उठ चुका है। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने तो हिंदी भाषा का जोरदार विरोध तक किया था। तमिलनाडु के नेता वाइको समेत कई और ने भी ऐसी ही बात कही थी। इसके बाद तमिलनाडु में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा से वहां के नेताओं को आईना दिखाया था। उन्होंने कहा था कि तमिल भाषा को उत्तर भारत तक ले जाने के लिए उनकी सरकार ने किस तरह वाराणसी में तमिल संगम कार्यक्रम किया। उसी जनसभा में पीएम मोदी ने ये खुलासा भी किया था कि अपने राज्य में तमिल के पक्ष में बयान देने वाले नेता जब उनको चिट्ठी लिखते हैं, तो तमिल की जगह अंग्रेजी में दस्तखत करते हैं। पीएम मोदी ने ये बात कहकर बता दिया था कि भाषा विवाद सिर्फ सियासत चमकाने के लिए किया जा रहा है।
The post PM modi’s Message To Uddhav And Raj Thackerey: हर भाषा से प्रेम करना चाहिए, इस तरह उद्धव और राज ठाकरे को पीएम मोदी ने दिया संदेश appeared first on News Room Post.
You may also like
देव पब्लिक स्कूल चाका ने जीती जूनियर वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी
सावन सोमवार: शिवलिंग का जलाभिषेक करने लगेगी शिवालयों में भक्तों की भीड़
गुरुग्राम: राधिका की दोस्त बोली…लव जेहाद का कोई प्रूफ क्यों नहीं है…
उमर अब्दुल्ला दंगाइयों का महिमामंडन कर रहे हैं, कश्मीरी पंडितों का अपमान कर रहे हैं और इतिहास के बारे में झूठ बोल रहे हैं-तरुण चुग
तीन माह पुराने राजस्व प्रकरण एक हफ्ते में निराकृत करें : कलेक्टर