वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भले ही बीते दिनों पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को लंच दिया, लेकिन अब अमेरिका ने जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या की निंदा की है। भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया यानी क्वॉड देशों ने संयुक्त बयान जारी कर संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों से पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों, वित्तीय मदद देने वालों और आयोजकों पर बिना देरी न्याय के कटघरे में लाने की मांग भी की है।
अमेरिका में क्वॉड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद संयुक्त बयान जारी किया गया है। बयान में क्वॉड देशों ने कहा है कि वे सीमा पार आतंकवाद समेत सभी तरह के आक्रामक, हिंसक और अतिक्रमण करने की घटनाओं की निंदा करते हैं। क्वॉड ने संयुक्त बयान में कहा है कि संगठन आतंकवाद के खिलाफ सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम के आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक के परिवारों से गहरी संवेदना जताई है। संगठन ने आतंकी हिंसा में घायल हुए लोगों के जल्दी स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है।
क्वॉड देशों ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देश अंतरराष्ट्रीय कानून और सुरक्षा परिषद से पास हुए प्रस्तावों के तहत अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इस बारे में संबंधित अफसरों के साथ सक्रिय सहयोग करें। पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने की बात कहकर क्वॉड देशों ने पाकिस्तान पर दबाव बनाया है। पहलगाम में 26 पर्यटकों का धर्म पूछकर हत्या की गई थी। पाकिस्तान से आए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने कई पर्यटकों के पैंट उतरवाए थे और कलमा पढ़ने को कहा था। हिंदुओं की पहचान कर उनकी हत्या की गई थी। पर्यटकों को बचाने की कोशिश करने वाले एक स्थानीय मुस्लिम की भी जान इस हमले में गई थी। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया और उनके अहम ठिकाने मिट्टी में मिलाए थे।
The post QUAD On Pahalgam Attack: आसिम मुनीर को ट्रंप का लंच काम न आया, अमेरिका समेत क्वॉड के देशों ने पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को सख्त सजा की मांग की appeared first on News Room Post.
You may also like
टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में दिखी मिस्ट्री गर्ल, फैंस ने पूछा- 'कौन है ये लड़की?'
'तो क्या पहले वाले 8 दलाई लामा नहीं थे': भारत के बाद तिब्बत के निर्वासित राष्ट्रपति ने भी चीन को धो डाला...'गोल्डन अर्न'वाली दलील खारिज
Sarzameen Trailer: देश या परिवार! इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज आमने-सामने, बीच में घुटतीं काजोल, फैंस बोले- फायर
Shri Krishna Janmabhoomi-Shahi Eidgah Dispute : मथुरा शाही ईदगाह को विवादित ढाचा मानने से हाईकोर्ट का इनकार, हिंदू पक्ष की याचिका खारिज
रतन टाटा से भिड़ गए थे साइरस मिस्त्री... क्यों आई थी ऐसी नौबत? जन्मदिन पर जानें पूर्व चेयरमैन से जुड़ी खास बातें