इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकियों के घुसने की खबर के बाद सुबह-सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबरें सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना ने यहां माछिल सेक्टर में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी है, सेना ने नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध हलचल देखी, जिसके बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया।
सुरक्षाबलों ने घेरा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आतंकवादी एलओसी पार कर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें रोक लिया, दोनों ओर से तीव्र गोलीबारी हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए हैं, सेना के जवान अब भी इलाके में कम्बिंग ऑपरेशन चला रहे हैं ताकि किसी अन्य आतंकी की मौजूदगी की पुष्टि की जा सके।
क्या कहा सेना ने
जानकारी के अनुसार सेना के अधिकारियों का कहना है कि घुसपैठ की यह कोशिश पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन और आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने की लगातार कोशिशों का हिस्सा हो सकती है। भारत की सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा बल आतंकवादियों, उनके सहयोगियों और समर्थकों के खिलाफ लगातार बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर रहे हैं।
pc- aaj tak
You may also like
मुंबई में टीआईएसएस के 12 से ज्यादा छात्रों पर मामला दर्ज, जीएन साईबाबा की बरसी पर कार्यक्रम आयोजित करने का आरोप
योगी का सरप्राइज: दीपावली से पहले UP कर्मचारियों को ₹1,022 करोड़ का बोनस
Dhruv Jurel ने तोड़ा Bhuvneshwar Kumar का बेहद ही अनोखा टेस्ट रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने भारत के नंबर-1 खिलाड़ी
बलूचिस्तान में पाकिस्तानी हवाई हमलों ने ली 6 की जान, तीन घायल: मानवाधिकार संगठन
संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक 30 अक्टूबर से जबलपुर में