इंटरनेट डेस्क। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध फिलहात तो समाप्त नहीं होगा इसके संकेत सामने आ चुके है। जी हां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन के साथ शांति वार्ता जारी रहने की उम्मीद है, लेकिन इस समय युद्ध का रुख रूस के पक्ष में है इसलिए निकट भविष्य में रूसी सेना युद्ध पर अपनी स्थिति में कोई बदलाव नहीं करेगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुतिन का यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन के साथ युद्धविराम समझौते के लिए रूस को आठ अगस्त तक का समय दे रखा है। ट्रंप की समयसीमा का उल्लेख न करते हुए पुतिन ने कहा कि यूक्रेन के साथ हाल के दिनों में तीन दौर की वार्ता सकारात्मक रही है और इसके भविष्य में भी जारी रहने की संभावना है।
खबरों के अनुसार पुतिन ने कहा, रूस ने अपनी नई हाइपरसोनिक मिसाइल (आवाज की गति से पांच गुना से ज्यादा तेज चलने वाली) ओर्शेनिक का उत्पादन शुरू कर दिया है और साल के अंत तक इसे बेलारूस में भी तैनात कर दिया जाएगा।
pc- emonde-fr
You may also like
लीजेंड्री कमीडियन ब्रह्मानंदम के साथ योगी बाबू ने मिलाया हाथ, तेलुगु में करेंगे डेब्यू
पिछले 5 वर्षों में भारत के एयरपोर्ट्स में हुआ 96,000 करोड़ रुपए का निवेश : मुरलीधर मोहोल
बंटवारे की पीड़ा से नारी संघर्ष तक… भीष्म साहनी की कहानियों में दिखी समाज की सच्चाई
बलबीर सिंह खुल्लर की दास्तां, जिन्होंने भारत को ओलंपिक में जिताया मेडल
धर्म छिपाकर अगर शादी की तो विवाह हो जाएगा आमान्य, हरियाणा सरकार की दो टूक, जानें बच्चों का क्या होगा?