इंटरनेट डेस्क। कोलकाता के दक्षिणी हिस्से के रीजेंट पार्क इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़े पड़े है। यहां एक 20 वर्षीय युवती ने अपने ही परिचितों पर गैंगरेप का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उसके दोस्त ने जन्मदिन मनाने के बहाने उसे फ्लैट पर बुलाया, जहां दो युवकों ने मिलकर उसका रेप किया।
जन्मदिन के बहाने बुलाया था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीड़िता हरिदेवपुर इलाके की रहने वाली है शुक्रवार को उसका जन्मदिन था। इसी मौके पर उसका परिचित चंदन मलिक उसे अपने दोस्त दीप के फ्लैट पर ले गया। वहां तीनों ने साथ में जन्मदिन का जश्न मनाया और खाना खाया। पीड़िता का आरोप है कि जब वह घर लौटने लगी तो दोनों युवकों ने उसे रोक लिया और दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद, दोनों ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया।
कैसे तेसे पहुंची घर
खबरों की माने तो किसी तरह आरोपियों के चंगुल से निकलकर पीड़िता अपने घर पहुंची। वहां उसने परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद शनिवार को ही वह परिवार के साथ थाने पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने गैंगरेप और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
pc-hindustan
You may also like
मालदीव के नाम बड़ी उपलब्धि, 'ट्रिपल उन्मूलन' को हासिल करने वाला दुनिया का पहला देश : डब्ल्यूएचओ
नितिन गडकरी ने पुडुचेरी में 2,000 करोड़ रुपए से अधिक के हाइवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया
होटल के कमरे से ये 5 चीजें उठाकर` घर ले जा सकते हैं आप. चोरी नहीं हक है आपका
निकाय चुनाव से पहले NCP में बड़ी हलचल, शरद पवार की मीटिंग से निकली नई रणनीति
IND vs WI: इस पिच पर 20 विकेट... कुलदीप यादव की बॉलिंग के फैन हुए वॉशिंगटन सुंदर, यूं की तारीफ