इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री मोदी ने 21 सितंबर को देश को संबोधित किया। इसके एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब देशवासियों के नाम चिट्ठी लिखी है। पीएम मोदी ने एक बार फिर से जीएसटी रिफॉर्म को लेकर बड़ा संदेश दिया है। पीएम मोदी ने लिखा कि मेरे प्यारे देशवासियों, नमस्कार। आपको और आपके परिवार को शक्ति की उपासना के पर्व नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मेरी प्रार्थना है, ये त्योहार आप सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लेकर आए। इस वर्ष त्योहारों में हमें एक और उपहार मिल रहा है।

क्या लिखा आगे
उन्होंने आगे लिखा 22 सितंबर से जीएसटी रिफॉर्म्स लागू होने के साथ ही पूरे देश में जीएसटी बचत उत्सव की शुरुआत हो गई है। इन रिफॉर्म्स से किसान, महिला, युवा, गरीब, मध्यम वर्ग, व्यापारी, लघु उद्योग, कुटीर उद्योग, सभी को फायदा होगा। नए जीएसटी रिफॉर्म्स की विशेषता है कि अब मुख्य रूप से सिर्फ दो ही स्लैब रहेंगे। रोजमर्रा की जरूरी चीजें जैसे खाना, दवाइया, साबुन, टूथपेस्ट और कई अन्य सामान अब या तो टैक्स फ्री होंगे या 5 प्रतिशत की सबसे कम स्लैब में आएंगे।

घर बनाने, गाड़ी खरीदने, बाहर खाने या परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जैसे सपनों को पूरा करना अब आसान होगा। हेल्थ इंश्योरेंस पर भी अब जीएसटी को शून्य कर दिया गया है। मुझे ये देखकर अच्छा लगा कि कई दुकानदार और व्यापारी पहले और अब के बोर्ड लगाकर, लोगों को बता रहे है कि कोई सामान कितना सस्ता हो गया है।
pc- amar ujala,ndtv, jagran
You may also like
560 से अधिक जर्मन उद्यम चीन के छोटे शहर थाईत्सांग में क्यों बसे
कानसू प्रांत के लोंगशी में आए 5.6 तीव्रता के भूकंप से कुछ घर क्षतिग्रस्त
27 सितंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
'तुलसी की सूखी लकड़ी को फेंकने की मत करना गलती' पूनम देवनानी ने बताया क्यों है काम की? बनेगा चाय मसाला पाउडर
लखनऊ में AK-47 राइफल लेकर घूम रहे लोग कौन हैं? ढाई बजे रात में टॉर्च लेकर रेकी, पुलिस ने की खास अपील