इंटरनेट डेस्क। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। बता दें कि आज सुबह ही भूपेश बघेल के घर पर ईडी ने छापेमारी की थी। इसके बाद ईडी ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया और रायपुर कोर्ट में पेश किया।
गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के सभी विधायक नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, भूपेश बघेल रायपुर जिला कोर्ट पहुंचे। बता दें आज छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का आखिरी दिन था। सत्र के बीच में ही ईडी की कार्रवाई को लेकर विपक्ष ने विधानसभा से वॉकआउट किया।
आज सुबह ही पूर्व सीएम के भिलाई आवास पर ईडी का छापा पड़ा था। भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इस रेड की जानकारी दी थी। भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, ईडी आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाना था। भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ईडी भेज दी है।
pc- nirmanshalatimes.com
You may also like
नेहा त्रिपाठी ने दागा शानदार 65 का स्कोर, डब्ल्यूपीजीटी के 9वें चरण में 3 शॉट की बढ़त बनाई
बरेली में देवभूमि प्राइवेट आईटीआई ने फर्जी छात्रों के नाम पर उड़ाए करोड़ों, एफआईआर दर्ज
एसएसबी जवानों को आपदा और राहत बचाव को लेकर दिया गया ट्रेनिंग
सावन महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
एंबुलेंस और बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल