इंटरनेट डेस्क। बिहार में लगभग 3 महीने के बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे, इसके लिए राजनीतिक तैयारियां शुरू हो चुकी है। वहीं बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले विकास वंचित इंसान पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया है। पटना में मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा, वे हमारे पुराने मित्र हैं जो अब हमारे साथ जुड़ रहे हैं, एक दोस्त अब सहारा बन रहा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो तेज प्रताप ने कहा, कई दलों के प्रतिनिधि यहां मौजूद हैं और सभी ने टीम तेज प्रताप का समर्थन करने पर सहमति जताई है, हम आगे की लड़ाई साथ मिलकर लड़ेंगे। हमें पता है कि आगे की लड़ाई चुनौतीपूर्ण होगी, कई लोग सोच रहे होंगे कि इस लड़ाई में हम बर्बाद हो जाएंगे, लेकिन हमारी एकजुटता ही हमारी ताकत है।
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं और पहले भी कई बार अपनी अलग राजनीतिक राह चुनने के संकेत दे चुके हैं। तेज प्रताप यादव को 25 मई 2025 को राष्ट्रीय जनता दल से निष्कासित कर दिया गया था। उनके पिता और आरजेडी प्रमुख, लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पारिवारिक मूल्यों का उल्लंघन करने के आरोप में छह साल के लिए पार्टी और परिवार दोनों से बाहर कर दिया था।
PC- aaj tak
You may also like
Weather update: राजस्थान में थमा बारिश का दौर, लोगों को सता रही गर्मी, चार से पांच दिन नहीं होगी बारिश
'ट्रंप इसी राह पर चले तो...', अमेरिकी टैरिफ़ से क्या भारत और चीन आएंगे क़रीब?
दिल्ली-एनसीआर में सांपों का निकलना क्या किसी ख़तरे का संकेत है?
उत्तरकाशी: बादल फटने के बाद जारी है बचाव अभियान, एसडीआरएफ़ ने दी ये ताज़ा जानकारी
जम्मू-कश्मीर की राज्यसभा की 4 सीटें खाली, दिल्ली-पंजाब में भी रोटेशन का संकट; चुनाव आयोग की मुश्किल समझिए