इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के झालावाड़ जिले में आज सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई है। 11 बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। जिसमें से 2 की हालत ज्यादा नाजुक बनी हुई है। इस दुर्घटना की खबर के बाद पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। छोट बच्चों की मौत से हर कोई टूट गया है।
वहीं हादसे के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताया है। राष्ट्रपति मुर्मू ने हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ईश्वर सभी परिजनों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति दे।
वहीं पीएमओ इंडिया की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया कि यह घटना बेहद दुखद और दिल को झकझोर देने वाली है। पीएम मोदी ने इस मुश्किल वक्त में पीड़ित छात्रों और उनके परिवारों के साथ संवेदना जताई है और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है।
pc-AP7AM
You may also like
भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए पर हस्ताक्षर का साक्षी बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं : आशीष कुमार चौहान
साप्ताहिक राशिफल 28 जुलाई से 03 अगस्त 2025 तक
मिशिगन के वॉलमार्ट में चाकूबाजी की घटना, 11 घायल
पराग ने पोस्ट में बताया 'सिम्बा' का दर्द, बोले- 'वो तुम्हें अपने पास महसूस करता है शेफाली'
बलरामपुर : शिव पार्वती के पुनर्मिलन का पर्व आज, सुहागिनें रखेंगी व्रत