इंटरनेट डेस्क। 114 वर्ष के मैराथन धावक फौजा सिंह को टक्कर मारने वाले फॉर्च्यूनर चालक अमृतपाल सिंह ढिल्लों निवासी करतारपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गाड़ी भी बरामद कर ली है। आरोपित ने माना कि वह हादसे के समय गाड़ी में अकेला था और भोगपुर से किशनगढ़ की तरफ जा रहा था।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीसीटीवी फुटेज में भी गाड़ी कैद हो गई थी, जिसके आधार पर जांच कर पुलिस ने गिरफ्तार किया। 33 साल पहले वर्ष 1992 में फौजा सिंह गांव ब्यास में घर के पास ही नेशनल हाईवे के किनारे अपने बड़े बेटे कुलदीप के लिए ढाबे का निर्माण करवा रहे थे। निर्माण के दौरान दीवारों पर पानी का छिड़काव करने के दौरान शटरिंग गिर गई थी और इस हादसे में उनके बेटे कुलदीप की जान चली गई थी। फिर उन्होंने उस ढ़ाबे का निर्माण करवाया था।
114 साल की उम्र में भी फौजा सिंह रोज सैर के दौरान ढाबे का भी एक चक्कर लगाते थे। किस्मत का खेले देखें कि पठानकोट-जालंधर नेशनल हाईवे पर सोमवार दोपहर करीब सवा तीन बजे बजे एक सफेद रंग की कार ने फौजा सिंह को टक्कर मारी तब वह सड़क पार कर उसी ढाबे पर जा रहे थे।
pc- runnersworld.com
You may also like
तेजस्वी यादव के आरोपों को लेकर निर्वाचन आयोग का स्पष्टीकरण, दरभंगा वीडियो को बताया भ्रामक
योगी सरकार की पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 8 साल में 30 हजार से अधिक अपराधी सलाखों के पीछे
बेटे को लेकर भारतीय इंजीनियर की रूसी पत्नी लापता, सुप्रीम कोर्ट सख्त- विक्टोरिया पर लुकआउट नोटिस का आदेश
सोना-चांदी के दाम में मामूली गिरावट, लगातार तीसरे दिन कम हुई कीमतें
बिहार में 125 यूनिट बिजली मुफ्त करने के फैसले से लोगों को राहत मिलेगी: जीतन राम मांझी