Next Story
Newszop

Israel-Hamas: गाजा पट्टी में भूख से हाहाकार, सामुदायिक रसोईघर, व्यापारियों की दुकाने और यून के ऑफिस में लूट, हालात खराब

Send Push

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध खतरनाक मोड़ पर है। गाजा पट्टी में हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं। इजरायल द्वारा दो महीने पहले खाद्य आपूर्ति बंद किए जाने के बाद भूख अब खुलेआम दिखने लगी है। 5 जगहों पर लूटपाट की घटनाएं हुईं, इनमें सामुदायिक रसोईघर, व्यापारियों की दुकानों और संयुक्त राष्ट्र की राहत एजेंसी के मुख्य दफ्तर को भी निशाना बनाया गया।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो ये घटनाएं दिखाती हैं कि गाजा में हालात कितने गंभीर हो चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र की राहत एजेंसी की वरिष्ठ अधिकारी लुईस वॉटरिज के अनुसार रात में हजारों विस्थापितों ने गाजा सिटी स्थित एजेंसी परिसर में घुसकर दवाएं लूट लीं और कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

खबरों की माने तो उन्होंने कहा कि यह उस समाज की तस्वीर है जिसे लंबे समय से घेराबंदी और हिंसा के जरिए घुटनों पर ला दिया गया है। गाजा स्थित मीडिया कार्यालय के निदेशक इस्माइल अल-थवाबता ने कहा, ये घटनाएं कुछ व्यक्तियों की हरकत हैं और फिलिस्तीनी समाज के मूल्यों को नहीं दर्शातीं।

pc- hindustan

Loving Newspoint? Download the app now