Joke 1:
भारत एक मात्र ऐसा देश है
जहाँ लोग लड़ाई के वक्त बोलते है –
तू हाथ लगा के तो दिखा
और लड़ाई करने के बाद बोलते है –
अबे तूने हाथ कैसे लगाया
Joke 2:
इतना रोया था वो लड़का अपनी महबूबा को
iPhone गिफ्ट कर के कि पूछो मत…
जब रात 3 बजे तक वो सुनता रहा –
“आपके द्वारा डायल किया गया नंबर अभी व्यस्त है,
कृपया कुछ देर बाद प्रयत्न करें”

Joke 3:
टीचर – भगवान राम वनवास के लिये कब निकले थे ?
पप्पू – 9.15 (सवानव) बजे
टीचर – ऐसा कैसे कहा तुने ?
पप्पू – सर “वनवास” को उल्टा कर के पढ़िये
उसके बाद से टीचर ने पढ़ाना छोड़कर रामकथा सुनाना शुरु कर दिया।
Joke 4:
पप्पू 50 रोटी खाने के कारण उसे सर्कस में जॉब मिली
1st Show – 50 रोटी खा ली
1 घंटे बाद 2nd Show – फिर से 50 रोटी
3rd Show House Full…
4th शो शुरु हुआ तब पप्पू गायब
टेंशन में सर्कस वाले पप्पू के घर ढूंढने गये
तो पप्पू वहाँ बैठे बैठे रोटी खा रहा था
सर्कस वाले – यहाँ क्या कर रहे हो, चलो वहाँ शो चालू हो गया है
पप्पू – सालों क्या 24 घंटे नोकरी ही करने की ? क्या खाना खाने भी घर ना आऊ ?

Joke 5:
लड़का – तू खाली बोल, कौन-सा फोन चाहिये,
एक झटके में लाके दूँगा तुझे
गाँव की लड़की – वो जो थोड़ा-सा सेब खाया हुआ है न वो
लड़का – अरे पागल है क्या,
वैसा झूठा फोन थोड़ी न लाऊँगा मेरी जान के लिये
You may also like
Government Jobs: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए अब 15 अक्टूबर तक किया जा सकता है आवेदन
Face Care Tips- चेहरे को बेदाग और ग्लोइंग बनाता हैं नारियल पानी, ऐसे करें इस्तेमाल
रोहित शर्मा से क्यों छीनी गई वनडे टीम की कप्तानी? अजित आगरकर ने दिया अटपटा सा जवाब
Blue Dots on Body- क्या शरीर पर दिखाई देने लगे नीले निशान, तो इस विटामिन की हो गई हैं कमी
Dark Circles- आंखों के नीचे पड़े काले घेरों को ऐसे करें कम, आइए जानें इनका घरेलू उपाय