इंटरनेट डेस्क। पोकरण से बीजेपी विधायक महंत प्रतापपुरी ने सीएम भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा। खबरों की माने तो उन्होंने जो पत्र लिखा हैं उसमें उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में असामाजकि तत्वों ने जनता के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। ऐसे ही हाल रहा तो जैसलमेर को भी असामाजकि तत्व कश्मीर बना देंगे।
उन्होंने आगे लिखा ये छतरयिां 2019 में असामाजिक तत्वों ने तोड़ी थी, केस तो हुआ, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुईं अब दोबारा निर्माण हो रहा है तो असामाजकि तत्व पत्थरबाजी कर रहे हैं, उन्होंने सीएम से मांग कि हैं कि पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराकर ये काम कराया जाए।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बीजेपी विधायक महंत प्रतापपुरी ने सीएम से मांग रखी है कि पुलसि सुरक्षा उपलब्ध कराकर काम कराया जाए। ये छतरियां ऐतिहासिक नजरिए से, इसलएि भी महत्वपूर्ण है कि साल 1828 के बीकानेर और जैसलमेर युद्ध में लड़ने वाले शहीदों की छतरियां हैं, और इनका ऐतहिासकि महत्व है, पालीवाल ब्राह्मणों के पलायन से मशहूर हो चुके गांव में भी लगातार कब्जे बढ़ रहे हैं।
pc- jansatta
You may also like
मोनांक पटेल : रेस्टोरेंट चलाने वाला भारतीय मूल का क्रिकेटर, जो बन गया अमेरिकी टीम का कप्तान
गुजरात बना प्रोसेस्ड आलू का हब, दुनियाभर में पसंद किए जा रहे यहां के फ्रेंच फ्राइज
DGCA Instruct Airlines : सभी विमानों के इंजन फ्यूल स्विच सिस्टम की हो जांच, डीजीसीए ने एयरलाइन कंपनियों को दिया निर्देश
हार्ट अटैक आने से पहले शरीर चीख-चीख कर देता है ये 5 इशारे, पर ज़्यादातर लोग कर देते हैं नज़रअंदाज़ˈ
दांतों की सफेदी लौटानी है तो आज़माएं ये 4 देसी नुस्खे, इतना चमकेंगे कि आईना भी शर्मा जाएगाˈ