इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप अगले साल 2026 में खेला जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अभी से ही तैयारिया चल रही है। वैसे आपको बता दें कि इस बार मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करने वाले हैं। कई देशों के बीच इसके लिए क्वालीफाई की जंग हो रही है। इसी कड़ी में कनाडा ने इतिहास रच दिया है।
जी हां, कनाडा की टीम ने पहले बार टी20 विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ऐसे में कनाडा पहली बार टी20 के मेगा टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। कनाडा ने इससे पहले घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।
कनाडा ने अमेरिका क्वालीफायर में बहामास को हराकर टी20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई कर इतिहास रच दिया है। इस मैच में बहामास को कनाडा की टीम ने महज 57 रन ऑलआउट कर दिया। कनाडा की तरफ से कलीम सना और शिवम शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन दोनों ने कुल 3-3 विकेट अपने नाम किए। जिसके बाद उसने सिर्फ 5.3 ओवर में बहामास के द्वारा दिए गए स्कोर का पीछा कर लिया।
pc-navbharatlive.com