इंटरनेट डेस्क। बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज पर कैरेबियन टीम ने 3-0 से कब्जा जमा लिया है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 अक्टूबर को चटगांव में खेला गया, जहां वेस्टइंडीज की टीम 19 गेंद शेष रहते 5 विकेट के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही।
मैच के दौरान कैरेबियन ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की। वह वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह विशेष उपलब्धि केवल जेसन होल्डर के ही नाम दर्ज थी, जिन्होंने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक ली थी।
वेस्टइंडीज की तरफ से पारी का 17वां ओवर डालने आए रोमारियो शेफर्ड ने ओवर की आखिरी गेंद पर पहले नुरुल हसन को रोवमैन पॉवेल के हाथों कैच आउट करवाया। उसके बाद पारी का 20वां ओवर डालते हुए शुरुआती 2 गेंदों पर तंजिद हसन और शोरीफुल इस्लाम को आउट किया। शेफर्ड ने तंजिद को जेसन होल्डर, जबकि शोरीफुल इस्लाम को बोल्ड करते हुए पवेलियन भेजा।
pc- jagran
You may also like

'ऑडियंस में एक को झापड़ मार दिया', परेश रावल को गुस्से पर नहीं काबू! खुद बताया- एक आदमी के सिर पर पत्थर फेंका

Ind vs Aus T20 Series: टीम इंडिया खुश, बचे हुए मैच नहीं खेलेगा गेंदबाजों की खाल उधेड़ने वाला ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 35 मछुआरों को किया गिरफ्तार

Pine Labs IPO: पाइन लैब्स का इसी सप्ताह आ रहा है आईपीओ, जान लीजिए इसका प्राइस बैंड से लेकर जीएमपी तक

भारतीय प्रेमी से शादी करना चाहती थी विदेशी युवती, फिर सामने आई युवक की ऐसी सच्चाई कि जानकर पैरों तले खिसक गई जमीन




