Next Story
Newszop

pak vs ban: टी20 क्रिकेट में बांग्लादेश के सामने पाकिस्तान के साथ पहली बार हुआ ये बुरा काम, शर्मनाक स्थिति का....

Send Push

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टी20 सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 109 रनों पर ही सिमट गई।

पाकिस्तान की टीम के लिए सबसे ज्यादा 44 रन फखर जमां ने बनाए। उनके अलावा अब्बास अफरीदी ने 22 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स के अलावा बाकी के बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाए और रन बनाने के लिए तरसते रहे। टीम अपने कोटे के पूरे 20 ओवर्स भी नहीं खेल पाई और 109 रनों पर ऑलआउट हो गई।

टी20 क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है, जब पाकिस्तानी टीम बांग्लादेश के खिलाफ किसी मैच में ऑलआउट हो गई हो। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था। बांग्लादेश के गेंदबाजों की वजह से ये करिश्मा संभव हुआ है। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे।

pc- espncricinfo.com

Loving Newspoint? Download the app now