PC: SAAMTV
सलमान खान का 'बिग बॉस 19' शो अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। पिछले हफ्ते 'वीकेंड का वार' डबल एलिमिनेशन पूरा हुआ। नीलम के साथ-साथ अभिषेक बजाज भी घर से बेघर हो गए हैं। अभिषेक बजाज के बाहर होने के बाद फैंस और घरवालों को बड़ा झटका लगा है। ऐसे में 'बिग बॉस 19' के घर में मिड-वीक एविक्शन पूरा हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिड-वीक एविक्शन में घरवाले असेंबली रूम में इकट्ठा हुए। उन्होंने अपने वोट देकर एक-एक घरवाले को बेघर कर दिया। इसमें फरहाना भट्ट और मृदुल तिवारी का नाम सबसे आगे नजर आ रहा था। कम वोट मिलने की वजह से एक घरवाले का सफर खत्म हो गया है। आइए जानते हैं कौन-कौन घर से बेघर हुआ है।
'बिग बॉस 19' की जानकारी देने वाले सोशल मीडिया पेज के मुताबिक, घर में मिड-वीक एविक्शन पूरा हो गया है। इसमें मृदुल तिवारी का पत्ता कट गया है। मिड-वीक एविक्शन में मृदुल तिवारी 'बिग बॉस 19' के घर से बेघर हो गए हैं। मृदुल तिवारी का खेल देखने के बाद बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने उन्हें कई बार सुधरने की सलाह दी थी। लेकिन बार-बार सलाह के बावजूद उनके खेल में कोई बदलाव नहीं आया। वह स्वतंत्र रूप से नहीं खेलते। वह अपनी राय व्यक्त नहीं करते। सलमान ने इसके लिए मृदुल तिवारी को फटकार भी लगाई थी।
बिग बॉस के घर में अब 9 सदस्य बचे हैं। इनमें गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, शहबाज बदेशा, अशनूर कौर, प्रणित मोरे, मालती चाहर शामिल हैं। अब यह देखना अहम होगा कि आने वाले 'वीकेंड का वार' में बिग बॉस के घर से कौन बेघर होगा।
You may also like

ये भविष्यवाणी टलेगीˈ नहीं चाहे कोई कुछ भी कर ले – अब सब बदलने वाला है, सारी दुनिया एक दिन कर लेगी हिन्दू धर्म स्वीकार

किडनी स्टोन कोˈ जड़ से तोड़ने वाले 8 फूड्स और 5 ज़हर जैसे खाने, जिन्हें आज ही छोड़ दें

सिर्फ़ 50 पैसेˈ का चुना लाखों रुपए की दवाइयों पर भारी साबित होने वाला आयुर्वेदिक उपाय!

सिवनीः मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्यातिथ्य में पॉलिटेक्निक मैदान में आयोजित होगा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम

मर्दों की यौनˈ शक्ति दस गुना तक बढ़ा देता है पान का पत्ता, दूर करता है ये बीमारियां.




