इंटरनेट डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा अभी वॉशिंगटन डी.सी. के दौरे पर हैं और इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनकी मुलाकात हुई। लेकिन यह मुलाकात उस समय तनावपूर्ण हो गई जब ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका में श्वेत किसानों के खिलाफ कथित “नरसंहार” का मुद्दा उठाया। उन्होंने कुछ भ्रामक समाचार रिपोर्टें और वीडियो दिखाकर यह दावा किया कि श्वेत अफ्रीकी किसानों को हिंसा का सामना करना पड़ रहा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप के अनुसार, यह एक गहरी साजिश का हिस्सा है जिसमें श्वेत समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने ओवल ऑफिस की रोशनी मंद करवा कर एक वीडियो चलाया जिसमें दक्षिण अफ्रीका के विवादास्पद विपक्षी नेता जूलियस मालेमा को “किल द बोअर, किल द फार्मर” जैसे भड़काऊ नारे लगाते दिखाया गया।
खबरों की माने तो इस पूरे विवाद की जड़ दक्षिण अफ्रीका का नया भूमि सुधार कानून है, जिसे जनवरी 2025 में राष्ट्रपति रामाफोसा ने साइन किया था। इस विवाद में दक्षिण अफ्रीका में जन्मे अरबपति उद्योगपति एलन मस्क ने भी ट्रंप का समर्थन किया।
pc- parbhat khabar
You may also like
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम केंद्र सरकार के साथ : कुणाल घोष
सोनभद्र में 20 ट्रकों को किराए पर लेकर कबाड़ी को बेचने के मामले में एक गिरफ्तार
इतवारी बाजार के पास मधुमक्खियों ने राहगीरों को दौड़ाया
पोषण, देखभाल और उचित उपचार के माध्यम से गुजरात बनेगा सुपोषित: मंत्री भानुबेन बाबरिया
ब्राउन शुगर और साढ़े चार लाख कैश के साथ युवती सहित चार तस्कर गिरफ्तार