इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी और देश के कद्दावर नेता हैं, आज वोे अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं, लेकिन भाजपा में शामिल होने से पहले नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में लंबे समय तक सदस्य और विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। वैसे आरएसएस के साथ मोदी के जुड़ाव और उनके संघ में जाने के पीछे एक लंबी कहानी है।
किसने कराई थी एंट्री
जानकारी के अनुसार आएसएस में एंट्री के लिए एक ‘वकील साहब’ का जिक्र आता है, जिन्होंने नरेंद्र मोदी की संघ में एंट्री कराई थी। वकील साहब और कोई नहीं, बल्कि लक्ष्मण राव ईनामदार थे, जिनका जन्म महाराष्ट्र के पूना में हुआ था, लक्ष्मण राव ईनामदार ने पूना यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई की थी और आरएसएस में एक प्रचारक थे, इसीलिए संघ के कार्यकर्ता उन्हें वकील साहब कहकर पुकारते थे।
कैसे संघ में शामिल हुए पीएम मोदी?
खबरों की माने तो साल 1958 में वकील साहब गुजरात के मेहसाणा जिले के एक छोटे कस्बे वडनगर के प्रवास पर थे, जहां उन्हें बाल स्वयंसेवकों को संघ के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाने पहुंचे थे, उन बाल स्वयंसेवकों की लाइन में तब आठ साल के नरेंद्र मोदी भी शामिल थे। 12 सालों के बाद नरेंद्र मोदी वडनगर में अपना घर छोड़कर अहमदाबाद आ गए और अपने चाचा की कैंटिन में काम करने लगे कुछ महीनों के बाद उन्होंने एक साइकिल खरीदकर उसी पर चाय बेचने का व्यवसाय शुरू किया।
आने लगे थे करीब
कुछ वक्त के बाद मोदी अहमदाबाद में रहने वाले संघ के राज्य स्तर के नेतृत्व के करीब आने लगे, वहीं, दिवंगत पत्रकार एमवी कामत ने नरेंद्र मोदी की जीवनी पर लिखे किताब में उनके हवाले से लिखा, ‘उस समय गुजरात के आरएसएस मुख्यालय में 10-12 लोग रहते थे, वकील साहब ने मुझे वहां आकर रहने के लिए कहा, मैं वहां रोज सुबह प्रचारक और दूसरे कार्यकर्ताओं के लिए नाश्ता और चाय बनाता था, इसके बाद शाखा चला जाता, लौटने के बाद पूरे मुख्यालय में झाड़ू-पोछा लगाता और वहीं से शुरूआत हुई।
PC- moneycontrol.com
You may also like
गौतम गंभीर के घर बिछेगा टीम इंडिया के लिए दस्तरख्वान, दिल्ली आते ही मेहमान नवाजी में लगे हेड कोच
सीजेआई से दुर्व्यवहार माफी के लायक नहीं: बॉम्बे बार एसोसिएशन
आतंकवाद के खात्मे पर चीन ने रखे तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव
कैबिनेट ने 24,634 करोड़ रुपए के 4 मल्टी-ट्रैकिंग रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी
ली छ्यांग डीपीआरके की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे