अगली ख़बर
Newszop

ind vs aus: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए हुई रवाना, विराट और रोहित खेलेंगे वनडे सीरीज

Send Push

इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना हो गई है। यहां टीम को तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने है। वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होनी है, जहां पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा। इस सीरीज के जरिए विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो रही है।

वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया दो अलग-अलग जत्थों में दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है। कुछ खिलाड़ियों ने सुबह उड़ान भरी, तो कुछ शाम को उड़ान भरेंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई की वीडियो सामने आई है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली दिल्ली से टीम के साथ रवाना होते हुए नजर आ रहे हैं।

कोहली हाल ही में लंदन से परिवार के साथ लौटे हैं, जबकि रोहित मुंबई से दिल्ली पहुंचे। दोनों सिर्फ वनडे सीरीज खेलेंगे क्योंकि उन्होंने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह उनका आईपीएल 2025 के बाद पहला मैच होगा।

pc- hindustan

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें