इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज मीडिया से बात करते हुए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने राजस्थान में पंचायत राज चुनाव को लेकर कहा कि राज्य की भाजपा सरकार जानबूझकर पंचायत चुनाव नहीं करवा रही है, संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, ये सरकार एक राज्य एक चुनाव के नाम पर लोकतंत्र से खिलवाड़ कर रही है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गहलोत ने कहा, हमारे समय में भी कर्मचारियों का इशू था, उस समय भी यह मुश्किल था, लेकिन, मामला हाई कोर्ट गया, कोर्ट ने कहा चुनाव समय पर होंगे, अब देखिए, समय ही बताएगा चुनाव होंगे या नहीं, लेकिन लोकतंत्र में चुनाव होने ही चाहिए।
बता दें कि इस मामले में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा कह चुके हैं कि पंचायत के साथ निकायों में चुनाव से प्रक्रिया सरल होगी और संसाधनों का बेहतर उपयोग होगा। इस बीच कैबिनेट सब कमेटी के सदस्य अविनाश गहलोत ने कहा कि 15 से 20 दिनों में सीएम को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इसके बाद अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री स्तर पर होगा।
pc- ndtv raj
You may also like
सरजमीन रिव्यू: वफादारी और विनाश को बेहतरीन अंदाज में पर्दे पर पेश करती है कायोज ईरानी की फिल्म
ये ˏ हैं वो 8 इन्वेस्टमेंट जिसमे नहीं लेती सरकार कोई भी टैक्स। रिटर्न भी मिलता हैं 20 प्रतिशत तक। ITR भरने से पहले देख लिया तो बच जाएगा पैसा
'चट्टान जैसी दोस्ती', चीन में बोले फील्ड मार्शल मुनीर, 'पाक-चीन रिश्ता समय की कसौटी पर उतरा खरा'
PM Narendra Modi Breaks Indira Gandhi's Record : नरेंद्र मोदी के नाम जुड़ा एक और कीर्तिमान, इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ा
इन ˏ कामों को करने से रूठ जाती हैं मां लक्ष्मी, फिर लाख कोशिशों के बाद भी नहीं आती बरकत