इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कई जिलों में चक्रवाती तूफान मोंथा का असर देखने को मिला है। कई जिलों में बारिश का और बूंदाबांदी का जोर शुक्रवार को भी रहा है। राजधानी जयपुर में दिनभर बादल छाएं रहे। वहीं बारिश के कारण खेतों में कटी पड़ी मक्का, सोयाबीन और अन्य फसलें खराब हो गई हैं। बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। जिससे सर्दी का असर भी बढ़ने लगा है। करीब 15 जिलों में हल्की बारिश हुई, जिससे अधिकतम तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई।
नया पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 3 नवंबर को एक और नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो सकता है, जिसके प्रभाव से दक्षिण राजस्थान में फिर हल्की बरसात की संभावना है, जैसलमेर में भी बादलों और हल्की बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई है। अगले 4 से 5 दिन मौसम सूखा रहने का अनुमान है, लगातार गिरते तापमान से सर्दी का असर समय से पहले महसूस होने लगा है। तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 34.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में जवाई डेम (पाली) में 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यहां हो सकती हैं बारिश
वहीं मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो अरब सागर की खाड़ी में बना अवदाब अभी भी मध्य पूर्वी क्षेत्र में सक्रिय है, जिसके असर से राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है, आज उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, विभाग ने अनुमान जताया है कि उदयपुर और कोटा संभाग में आगामी तीन से चार दिन तक बादल छाए रहने और रूक-रूककर वर्षा होने की संभावना बनी रहेगी।
pc- danik bhaskar
You may also like

मोकामा में शक्ति प्रदर्शन... यूपी नंबर 1 तो बिहार में जंगलराज 2 पर, अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर क्या बोला विपक्ष?

पुणे में 'रन फॉर यूनिटी' आयोजन, केदार जाधव ने दिया फिटनेस और एकता का संदेश

आज इतिहास रचने जा रहा है ISRO, सैटेलाइट CMS-03 भारत के लिए कितना अहम!

देव उठनी एकादशी पर भक्तों ने किया पवित्र नदियों में स्नान, आज से शुरू हुआ पंचुका महोत्सव

राजस्थान सरकार से 32 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही इस रेलवे नवरत्न कंपनी पर निवेशकों की नज़र, रिटेल इंवेस्टर्स ने बढ़ाई हिस्सेदारी





